कालाजार प्रभावित गांवों में घर-घर होगी कालाजार के छुपे हुए रोगियों की खोज
कालाजार खोजी अभियान को लेकर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना:
जिले को कालाजार मुक्त बनाना पहला लक्ष्य: डॉ सुषमा शरण
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज, (बिहार):
गोपालगंज जिले में कालाजार मरीजों की खोज के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कालाजार प्रभावित इलाकों में अभियान का संचालन 20 जनवरी से शुरू किया जायेगा। पांच दिवसीय अभियान के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर आशा कार्यकर्ता 15 दिन या इससे अधिक समय से बुखार पीड़ित वैसे मरीज जिनका बुखार मलेरिया व एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन के बावजूद ठीक नहीं हुआ, वैसे लोगों को कालाजार संबंधी जांच के लिए प्रेरित करेंगी। उक्त बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज के परिसर से जागरूकता अभियान के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान कही।
काला अजार घर घर खोज अभियान को लेकर सदर प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत जागरूकता अभियान के लिए प्रचार वाहन को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण और सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी डॉ अरुण कुमार अविनाश के द्वारा संयुक्त रूप से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डीवीबीडी सलाहकार अमित कुमार, बीएचएम तारामती, बीसीएम, बीएएम सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
जिले को कालाजार मुक्त बनाना पहला लक्ष्य: डॉ सुषमा शरण
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने बताया कि कालाजार प्रभावित गांव में खोज के पूर्व आशा फैसिलिटेटर संबंधित मुखिया और वार्ड पार्षद को इसकी जानकारी देंगी और अभियान में उनकी सहायता सुनिश्चित करेंगी। ताकि, अभियान में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो सके। विगत वर्ष 2021 में कालाजार के 83 व पीकेडीएल के 33, वहीं 2022 में कालाजार के 50 व पीकेडीएल के 35 तथा 2023 में कालाजार के 38 व पीकेडीएल के 23 मरीजों की पहचान हुई थी।
कालाजार रोगी खोज अभियान उन गांवों में चलाया जाएगा जहां विगत तीन वर्षों (2021, 2022 व 2023) में कालाजार के नए मामले सामने आये हैं। अभियान के तहत चिह्नित गांव के कालाजार के मरीजों के घरों की 500 मीटर की परिधि में 200 से 250 घरों में जाकर कालाजार के संभावित मरीजों की खोज करेंगी। इसके लिए आशा कार्यकर्ता को लगाया गया है जबकि इनका पर्यवेक्षण आशा फैसिलिटेटर के द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़े
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: एमडीए अभियान में पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े सदस्यों की अहम भूमिका:
सिधवलिया की खबरें : शराब पीने के आरोप में पांच युवक गिरफ्तार
पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के तहत कठोर अनुशासन का कर रहे हैं,क्यों?
मनचलों की कारगुजारी से परेशान छात्रा ने दर्ज करायी प्राथमिकी
ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को मिला न्योता,क्यों?
मशरक की खबरें : सुंदर गांव में मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित
कोचिंग में 16 साल से कम उम्र के बच्चों का नहीं होगा एडमिशन