सुपौल में हाई अलर्ट, टूटने वाला है कोसी नदी का 56 साल का रिकॉर्ड, तेजी से हो रहा डिस्चार्ज

सुपौल में हाई अलर्ट, टूटने वाला है कोसी नदी का 56 साल का रिकॉर्ड, तेजी से हो रहा डिस्चार्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सुपौल जिला के कोसी नदी के जलस्तर में संभावित वृद्धि के कारण सुपौल जिले में शुक्रवार (27 सितंबर) को हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिला अधिकारी कौशल कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के चलते कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. पिछले 56 वर्षों में पहली बार नदी का डिस्चार्ज 6 लाख 81 हजार क्यूसेक तक पहुंच सकता है. डीएम ने कोसी तटबंध के भीतर बसे लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

तटबंध के भीतर रहने वाले लोगों से अपील डीएम कौशल कुमार ने कहा कि नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए तटबंध के भीतर रहने वाले लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लें और बाढ़ आश्रय स्थलों की ओर रुख करें. इसके साथ ही डीएम ने मीडिया से अपील कि है कि वे तटबंध के भीतर रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी संदेश फैलाने में सहयोग करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंच सकें.

वर्तमान में नदी का डिस्चार्ज लगभग एक लाख क्यूसेक के करीब है, लेकिन अगले कुछ घंटों में इसके बढ़ने की संभावना ज्यादा है.अधिकारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द जिला प्रशासन ने सभी एहतियाती कदम उठाते हुए लोगों से अपील कि है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के जारी निर्देशों का पालन करें. सुपौल डीएम कौशल कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट करते हए संदेश जारी किया है.

उन्होंने कहा है कि कोसी जलग्रहण क्षेत्र के सभी सीओ अलर्ट मोड पर रहें. कल दोपहर तक बैराज में डिस्चार्ज 7 लाख क्यूसेक तक पहुंच सकता है. तटबंध के अंदर सभी लोगों को सतर्क करें. जिले के सभी अधिकारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द की जाती हैं.

यह भी पढ़े

V2 के बेसमैंट में चल रहा था सेक्स रैकेट​​​​​​:​​​​​​संचालक समेत 4 युवक-युवती गिरफ्तार

उचकागांव थाना अंतर्गत साखे बाजार में CSP लूट कांड का अंतिम वांछित अपराधी गिरफ्तार

बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अफसर इधर से उधर, नोटिफिकेशन जारी; देखें पूरी लिस्ट

चचेरे भाई ने बहन से किया प्रेम विवाह, परिवार में मचा हड़कंप

आयुष्मान योजना की सुस्ती: सात वर्षों में केवल 2023 मरीजों का इलाज, जिले में नर्सिंग होम चयन में बाधाएं

नेपाली गायक पूजन काफले सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गायक के पुरस्कार से सम्मानित

Leave a Reply

error: Content is protected !!