लद्दाख में भारतीय आर्मी की शत्रुजीत ब्रिगेड का हाई-इंटेंसिटी हवाई अभ्यास, चीन को जवाब
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
भारतीय थल सेना की शत्रुजीत ब्रिगेड अपनी त्वरित प्रतिक्रिया क्षमताओं की समीक्षा के लिए पूर्वी लद्दाख में उत्तरी सीमाओं पर हवाई अभ्यास कर रही है. भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच मई 2020 से ही गतिरोध कायम है जब पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प हुई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, शत्रुजीत ब्रिगेड के हवाई सैनिकों को अभ्यास के तहत 14,000 फुट से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्र में पहुंचाया गया. विशेष वाहनों और उपकरणों के साथ ही विशेष रूप से प्रशिक्षित इन सैनिकों को सी-130 और एएन-32 विमानों से 5 अलग-अलग बेस से त्वरित गति से पहुंचाया गया.
खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया कि शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे तक के तापमान और अत्यधिक ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्र में सैनिकों को पहुंचाना विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण था.
यह भी पढ़े
डॉल्फिन के बचाव हेतु एक गाइडलाइन जारी की गई है।
SC ने बंगाल में पटाखों पर रोक के HC के फैसले पर लगाया रोक
अकाल मृत्यु से बचने के लिए नरक चतुर्दशी के दिन करें यह उपाय.
तालिबान ने अमेरिका को दी चेतावनी, अगर मान्यता नहीं दी तो…