आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई उच्च स्तरीय बैठक
बैठक में प्रखण्ड से लेकर प्रदेश स्तर के वरीय कार्यकता मौजूद रहे।।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के अमनौर आवासीय परिसर के प्रभा सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।जिसमें प्रखण्ड से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता भाग लिया।जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने किया।सांसद रूढ़ी ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को अंग वस्त्र से समानित किया।बैठक में आगामी होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई।
सांसद रूढ़ी ने केंद्र सरकार के नौ वर्षो के एक एक बिकाश कार्यो को गिनाया।सारण जिला में सड़क पुलिया बिजली बाईपास गैस पाइपलाइन पर्यटक के क्षेत्र में जितने कार्य हुआ है और हो रहा है सभी कार्यो से आगत कराया।लोक सभा प्रभारी सह भाजपा के प्रदेश महासचिव जगरनाथ ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अपने संगठन को मजबूत हर बूथ पर पहुंचने का अभियान शुरू कर दी है।
उसी के रूप में आज सारण लोकसभा में सभी सारण के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक बुलाई गई थी।उन्होंने कहा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का टास्क अपने कार्यकर्ता को पहले दिया था।उसकी समीक्षा किया गया हैं। जो अभी विकसित भारत यात्रा चल रही है वे जिले में कैसी चल रही है।मोदी जी ने जो काम किया है उसको घर-घर कार्यकर्ता के द्वारा कैसे पहुंचा सकते हैं फिर रामलला दर्शन भारतीय जनता पार्टी का अभियान है।
अधिक से अधिक लोगों को रामलाल का दर्शन करने का संकल्पित है । देश की हालत देश की विकास और सबका साथ हम पूरे कार्यक्रम को लेकर सारण आए थे। उन्होंने कहा सांसद रूढ़ी द्वारा सारण में जो बिकाश कार्य हुआ है।वह पटल पर दिख रहा है ।
हम सभी आने वाले समय में बिकाश कार्य को लेकर फिर उतनी ही मजबूती से लड़ेंगे और सारण जिला के दोनों लोकसभा सीट जीतेंगे और देश में 303 सीट जीते थे इस बार 400 से ऊपर सीट जीतेंगे।इस मौके पर,प्रदेश भाजपा सचिव क्रंति यादव, जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी छपरा विधायक ड़ॉ सीएन गुप्ता,अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मन्टु सिंह पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी,पूर्व विधायक विनय सिंह,धर्मेंद्र सिंह भाजपा नेता राकेश सिंह शम्भू सिंह मुखिया अनिल सिंह भाजपा नेता राम अनूप ठाकुर मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,दीपक सिंह,अंगद सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पांच सौ छिहत्तर फ्रूटी शराब के साथ पुलिस एक धंधेबाज को धर दबोचा
बैगलेस डे के तहत बिना बैग के बच्चे पहुंचे स्कूल,की खूब मस्ती
ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्योग लगने से बदलेगी गांवों की तस्वीर- अवधबिहारी चौधरी