Breaking

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम सख्त की हाइलेवल बैठक

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम सख्त की हाइलेवल बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था की खराब स्थिति पर सीएम नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री नीतीश ने शनिवार को हाईलेवल बैठक में डीजीपी समेत आला पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। कार्रवाई की सूचना रोजाना मीडिया को दी जाए। साथ ही जमीन विवाद के मसले स्थानीय अधिकारी हल करें।

पटना स्थित सीएम आवास में आयोजित बैठक में डीजीपी के अलावा, मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार ने उनसे पिछले कुछ दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं पर पुलिसिया कार्रवाई की समीक्षा की। राज्य में नई सरकार बनने के बाद कई अपराध की घटनाएं हुई हैं। इनमें पुलिस पर हमले की कई घटनाएं शामिल हैं। राजधानी पटना में गुरुवार और शुक्रवार की रात को पुलिस पर हमला किया गया। इन वारदातों पर विपक्षी बीजेपी महागठबंधन की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी के नेता एक-एक घटना पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

इन हालातों में नीतीश कुमार की सुसाशन की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। संभवतः इन्हीं घटनाओं को देखते हुए सीएम ने यह समीक्षा बैठक की। बैठक में डिजिटल प्रजेंटेशन के जरिए राज्य में अपराध की घटनाएं और उन मामलों में कार्रवाई की रियलिटी की समीक्षा की गई और पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिए।

इससे पहले राज्य के 11 जिलों के लिए ग्रामीण एसपी के पद का सृजन सरकार ने शुक्रवार को किया। इसके अलावा 40 डीएसपी साइबर क्राइम के पद का भी सृजन किया गया है।

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार सरकार पर अपराध को लेकर हमला बोल रही है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार एक्शन में दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

डीजीपी ने स्थिति से कराई अवगत

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. बैठक में डीजीपी एसके सिंघल ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है. अपराध अनुसंधान के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं ताकि दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके.

Leave a Reply

error: Content is protected !!