पटना में हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना स्थित औरंगाबाद एडीएम के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.अगमकुआं थाने की पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को सिटी एसपी (पूर्वी) शुभांक मिश्रा ने इस पूरे मामले की जानकारी दी.6 नवंबर को हुई थी चोरी शुभांक मिश्रा ने बताया कि 6 नवंबर को थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित औरंगाबाद के एडीएम ललित भूषण के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
चोरों ने एडीएम के घर से उनकी लाइसेंसी राइफल, कारतूस और जेवरात समेत अन्य सामान चुरा लिया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और एफएसएल टीम से इसकी जांच कराई. छानबीन के बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिन में की थी रेकी और रात को घटना को दिया अंजाम एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि सोनू ने चोरी का सामान अपने घर पर रखा था और कमलेश साव और रमन राय चोरी करने घर गए थे. दोनों ने चोरी का सामान सोनू को सौंप दिया था. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि चोरी से पहले सभी ने दिन में रेकी की थी.
चोरी से पहले काट दी थी घर की लाइन एसपी ने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि रेकी के दौरान उन्होंने घर में बिजली की सप्लाई कहां से आती है, पहले इसकी जांच की. घटना वाले दिन दो चोर अंदर गए और सबसे पहले बिजली काट दी. बिजली काटने का मकसद यह था कि अगर अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा है तो उसमें चेहरा न दिखे. इसके बाद चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
गौरीचक के मुस्तफापुर निवासी सोनू पासवान,रामकृष्णानगर के कुचिया टोली निवासी कमलेश साव,रामकृष्णानगर के कुचिया टोली निवासी रमन राय
चोरों के पास से ये हुआ,बरामद,एक राइफल,26 जिंदा कारतूस,15 खोखा,6 मोबाइल (तीन स्क्रीन टच, तीन कीपैड)एक एलइडी टीवी,हैंडवॉच
ताला काटने वाला औजार
पिलास,कटर
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में 3 अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
तमिलनाडु में फिल्म ‘अमरन’ को लेकर मुस्लिम संगठनों ने क्यों विरोध किया?
आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस अध्यक्ष से मांगा जवाब
श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी बिरसा मुंडा की जयंती