बिहार में हो रहा है हाईप्रोफाइल चोरी : आठ लाख की कार से बकरी चुराने पहुंचे बदमाश
पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेहोशी की हालत में मिली बकरी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के सासाराम से चौंकाने वाली एक घटना सामने आई है. पुलिस ने एक बकरी चोर गिरोह का खुलासा किया है. आठ लाख की लग्जरी कार से बकरी चुराने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से बेहोशी की हालत में एक बकरी भी बरामद की गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मामला सासाराम जिले के कोचस का है. यहां स्थानीय चौक से पुलिस ने स्वीफ्ट कार पर सवार चार युवकों को बकरी चोरी करते हुए गिरफ्तार किया. कार के डिक्की से बेहोशी की हालत में एक बकरी भी बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरफराज कुरैशी, मो अब्दुल कुरैशी, जावेद अली और उमेश कुमार के रूप में किया गया है. ये सभी कैमूर जिला के रामगढ़ के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
थानाध्यक्ष नरोत्तम चन्द्र ने बताया कि बकरी चोर गिरोह बड़े ही शातिराना अंदाज में बकरी के मुंह पर नशा का दवा छिड़क कर बेहोश होने के बाद उसे डिक्की में डाल देते थे. तीन दिन पहले कोचस से तीन बकरी की चोरी हुई थी. लोगों को शक था कि कार से चलने वाले कुछ गिरोह बकरी चोरी का धंधा करते हैं.
इसी आधार पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ था. पुलिस वाहन की पहचान कर गिरोह को पकड़ने की टोह में लग गई थी, जहां चौक से गुजर रहे स्वीफ्ट कार को पहचान कर पुलिस द्वारा उसे कब्जे में ले लिया गया. डिक्की की तलाशी के बाद उसमें एक चोरी की बकरी भी बरामद की गई ।
यह भी पढ़े
मातृभाषा हिन्दी लगातार समृद्ध हो रही है-प्रो.राजेन्द्र बडगूजर.
मानव मन की संभावनाएं हैं अनंत, अपार और अज्ञात.
26/11 फिर से दोहराने की साजिश इस तरह हुई नाकाम.
PM मोदी की कार्यशैली की क्या विशेषता है?