हाई स्कूल के छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर लोगो को जागरूक किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एन एस एस व महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वधान में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय से छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप सीओ अभिजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में हाई स्कूल अमनौर की सैकड़ो छात्राएं पर्यवेक्षिका शामिल हुई।बेटियों को बचाने एवं पढ़ाने के लिए समाज के लोगों मे जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से साईकिल रैली निकली गयी।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ,नारी को मत कहो अबला शिक्षित होकर बनेगी सबला नारा लगाते हुए अमनौर बाजार का भर्मण किया। अमनौर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा की इस रैली के माध्यम से आमलोगो को यह संदेश देना है की हमारी बच्चियां भी आज किसी क्षेत्र में लड़को से कम नहीं है बल्कि कई मायनो मे हम सभी से बढ़कर है।
हमें अपने बच्चियों पर गर्व है. हमें अपनी बेटियों को उच्चतर शिक्षा देनी चाहिए ताकि उनका सर्वागीण विकास हों सके। इस मौक़े पर मुख्य रूप से अंचलाधिकारी अभिजीत कुमार शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिक्षक अनन्त देव हरिबंशी, कामेश्वर प्रसाद ,पपु कुमार अमनौर उप प्रमुख विवेकानंद राय उर्फ़ बिकी राय,, बीडीसी प्रतिनिधि पिंटू तिवारी, समाजसेवी मयंक कुमार सिंह, मनीष विशाल रणधीर कुमार थे।
यह भी पढ़े
इजरायल-हमास युद्ध को राजनीतिक मुद्दा बना रही भाजपा-शशि थरूर
इजरायल ने कई बार दिया भारत के साथ दोस्ती का सबूत,कैसे?
जनसंवाद कार्यक्रम में लोगो को दी गयी योजनाओं की जानकारी
48 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी कांड का किया उद्भेदन
मशरक में स्कूलों में बच्चों को नहीं मिल रहा मैन्यू अनुसार भोजन, संचालक कर रहे रद्दी भोजन आपूर्ति