ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग इस बार जियो सिनेमा पर हो रही है। अभी तक कुल पांच मैच खेले जा चुके हैं और जियो सिनेमा के व्यूवरशिप आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग विराट कोहली की बैटिंग पर भारी पड़ी। आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया था, जिसमें सीएसके के कप्तान धोनी ने सात गेंदों पर नॉटआउट 14 रन बनाए थे। धोनी ने एक छक्का और एक चौका लगाया था। धोनी की बैटिंग के समय जियो सिनेमा पर 1.6 करोड़ लोग इसे लाइव देख रहे थे।
विराट ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड, बन गए IPL के पहले भारतीय
वहीं व्यूवरशिप के मामले में दूसरे नंबर पर रहे मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा। तिलक वर्मा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ नॉटआउट 84 रनों की पारी खेली थी। इस पारी को 1.4 करोड़ लोगों ने लाइव देखा। मुंबई इंडियंस ने 48 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ने धमाकेदार पारी खेली और टीम को 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रनों के स्कोर तक ले गए।
क्या मुंबई को खली बुमराह की कमी, जानिए क्या बोले रोहित शर्मा
तीसरे नंबर पर व्यूवरशिप के मामले में रहे विराट कोहली… आरसीबी के इस स्टार क्रिकेटर ने 49 गेंदों पर नॉटआउट 82 रनों की पारी खेली और आरसीबी की जीत की नींव रखी। विराट की बैटिंग को जियो सिनेमा पर 1.3 करोड़ लोगों ने लाइव देखा। अभी तो बस शुरुआत है, देखते हैं आईपीएल के आने वाले मैचों में कौन धोनी के रिकॉर्ड को ध्वस्त करता है।