हाइवे लुटेरों ने चालक-खलासी को गोली मारकर तेल से भरा टैंकर लूटा
बाइक सवार बदमाशों ने BJP नेता की गोली मारकर हत्या की
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के बीच नेशनल हाइवे पर फिर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. बेखौफ अपराधियों ने चालक और खलासी को गोली मारकर तेल से भरा टैंकर को लूट लिया. घटना गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के बीच डुमरिया के पास एनएच-27 की है. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराधियों का पीछा शुरू किया. पुलिस से घिरा देख दोनों का हाथ-पैर बांधकर पूर्वी चंपारण के केसरिया के पास छोड़कर फरार बदमाश हो गये.
एक मैगजीन व दो कारतूस बरामद
पुलिस ने घायल चालक और खलासी को इलाज के लिए पूर्वी चंपारण के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने लूटे गये तेल टैंकर, 35 हजार रुपये नगद, लूट की मोबाइल और अपराधियों की एक मैगजीन व दो कारतूस को बरामद किया है. केसरिया थाने के पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष गौरी कुमारी ने बताया कि पुलिस की दबीश को देख अपराधी लूटे गये तेल टैंकर और चालक – खलासी को छोड़कर फरार हो गये. पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कानपुर से चकिया जा रहा था तेल टैंकर
पुलिस ने बताया कि राइस ब्रांड तेल लेकर टैंकर (यूपी-85 एएफ-9736) की गाड़ी उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद से चकिया के लिए चली. इसी बीच गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के बीच एनएच-27 पर अपराधियों ने चालक को गोली मार जख्मी कर दिया. बचाने के दौरान खलासी को भी फायरिंग कर जख्मी कर दिया गया. घायल चालक विक्रम सिंह व खलासी शिबू को बन्धक बनाकर उसके हाथ-पैर बांध कर उसी वाहन में बैठकर कर भाग निकले. इसी क्रम में केसरिया टोला के समीप लोगों को देख बंधक बने चालक व खलासी ने जोर से आवाज दी. जिसके बाद अपराधी टैंकर छोड़ भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंची पूर्वी चंपारण के केसरिया पुलिस ने घायल चालक व खलासी को इलाज को लेकर अस्पताल भेजा.
अब सीमा विवाद में उलझी है पुलिस
वारदात के बाद गोपालगंज और पूर्वी चंपारण जिला की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई है. पूर्वी चंपारण की पुलिस का कहना है कि वारदात गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में हुआ है, जबकि गोपालगंज पुलिस का कहना है कि घटना पूर्वी चंपारण के डुमरिया में हुई है. दोनों जिले की पुलिस घटनास्थल को लेकर उलझ गई है. जिसका फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गये. दरअसल गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के बीच एनएच-27 को जोड़ने वाला गंडक नदी पर बना डुमरिया पुल है. डुमरिया पुल का आधा हिस्सा पश्चिम तरफ गोपालगंज का है, जबकि पूर्वी तरफ का आधा हिस्सा पूर्वी चंपारण जिला का है.
बाइक सवार बदमाशों ने BJP नेता की गोली मारकर हत्या की
बिहार के मधेपुरा में बदमाशों ने ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह सह बीजेपी नेता को गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना उस वक्त हुई जब पैक्स अध्यक्ष अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.
बाइक सवार बदमाशों ने की हत्या
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार घटना को तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है. बताया जाता है कि टिक्कर टोला मोड़ के पास पुलिया पर पांच अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे. जबकि एक बदमाश बाइक से बीजेपी नेता की कार का पीछा कर रहा था. पुलिया पर पहुंचते ही अपराधियों ने बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां झोंक दी. घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए
जांच में जुटी पुलिस
इधर, वारदात की सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. हालांकि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. मौके से गोली के छह खोखा को बरामद किया है, जबकि दो गोलियों को मृतक बीजेपी नेता के शरीर से बरामद की गई.
फिलाहल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि विपीन कुमार सिंह भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं, इसके अलावे वे संघ से भी जुड़े थे.