देश के युवाओं के लिए अकाउंटिंग में कैरियर का बेहतर अवसर उपलब्ध करा रहे छपरा के हिमांशु!
छपरा के मूल निवासी हिमांशु का रहा सिवान से भी गहरा जुड़ाव, बिहार के युवाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के प्रयास में जुटे
जीएसटी और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए स्पेशल कॉरपोरेट अकाउंटिंग कोर्स चला रहे चार्टेड अकाउंटेंट, टैक्स फॉर वेल्थ के सीईओ हिमांशु कुमार
✍️गणेश दत्त पाठक‚ श्रीनारद मीडिया ः
समाज की सबसे बड़ी विडंबना यह मानी जाती रही है कि चुनौतियों के साथ अवसर भी आते हैं। अभी वर्तमान में जहां युवाओं के लिए बेरोजगारी एक देशव्यापी बड़ी चुनौती है, वहीं व्यवसाइयों के लिए जीएसटी फाइलिंग भी बड़ी चुनौती है तो नौकरीपेशा वालों के लिए ससमय इनकम टैक्स फाइलिंग भी चुनौती ही है। ऐसे में सारण के मूल निवासी पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट, मेघालय सरकार के राज्य योजना आयोग के सदस्य रहे श्री हिमांशु कुमार युवाओं के रोजगार के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं। टैक्स फॉर वेल्थ के फाउंडर सदस्य श्री हिमांशु कुमार एक कॉरपोरेट अकाउंटिंग कोर्स लाए हैं, जिसको करने के बाद रोजगार की तो गारंटी है ही। स्वरोजगार से भी काफी मुनाफा हो सकता है। साथ ही, वे इनकम टैक्स और जीएसटी फाइलिंग के लिए मददगार युवाओं की एक बड़ी फौज तैयार करने का सपना भी संजो रहे हैं। जो भविष्य की आर्थिक चुनौतियों के संदर्भ में भी कुशल मानव संसाधन के सृजन को संदर्भित भी है। श्री हिमांशु कुमार छपरा के गढ़का प्रखंड के मीठेपुर गांव के प्रख्यात अधिवक्ता स्वर्गीय मदन मोहन सिंह के सुपुत्र हैं। हिमांशु का सिवान से भी बेहद जुड़ाव रहा है।
टेलीविजन पर सुलझाते दिखते वित्तीय गुत्थियां
श्री हिमांशु वैसे तो चार्टेड अकाउंटेंट है ही लेकिन बजट तथा भारत सरकार की अन्य वित्तीय नीतियों के बारे में विभिन्न न्यूज चैनलों पर आकर आम जनता को वित्तीय गुत्थियों को सहजता से समझा जाते हैं। विभिन्न मुद्दों पर उनकी तात्कालिक जानकारी आम जनता के लिए कई बार बड़ी राहत की सबब भी बन जाती हैं। क्योंकि आर्थिक मसलों पर कुछ विशेषज्ञ जटिलता से तथ्यों को पेश करते हैं लेकिन हिमांशु का सहज, सरल अंदाज लुभा जाता है।
मेघालय सरकार ने उनकी योग्यता को सराहा
श्री हिमांशु कुमार की योग्यता को देखते हुए मेघालय सरकार ने उन्हें राज्य योजना आयोग का सदस्य भी बनाया ताकि श्री हिमांशु के विशेषज्ञता का लाभ उठाकर राज्य के विकास के लक्ष्य को पाया जा सके। श्री हिमांशु FICCI के सक्रिय सदस्य भी है और आध्यात्मिक प्रवृति के भी है। वर्तमान में श्री हिमांशु कुमार टैक्स फॉर वेल्थ के सीईओ हैं। वे देश के प्रतिष्ठित टैक्स सलाहकार के रूप में भी ख्यात हैं।
शानदार सिवान टीम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है??।
विशेष जानकारी के लिए देखें
https://academy.tax4wealth.com/
यह भी पढ़े
WHO परमाणु दुर्घटनाओं पर क्यों मौन रहता है?
पीआरकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव को भ्रातृ- शोक
स्वयंसेवको ने सेहत केंद्र के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
कर्मचारियों का पेंशन संवैधानिक अधिकार : उदय शंकर”गुड्डू”
मुस्लिमों के लिए 1857 व 1947 से भी ज्यादा मुश्किल हालात,कैसे?