डीएवी पीजी कॉलेज में हिन्दी दिवस पखवाड़ा का हुआ उदघाटन
विश्व मंच पर हिंदी के उत्तरोत्तर विकास होना चाहिए : प्राचार्य डा0 केपी गोस्वमी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए – डॉ कृष्णकांत
पखवाड़े के दौरान तीन तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी
श्रीनारद मीडिया सीवान (बिहार):
सीवान नगर के डी.ए.वी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवान के सांसद भवन के सभागार में गुरूवार को हिंदी दिवस समारोह एवं हिंदी पखवाड़ा 2023 का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में संयोजक प्रोफेसर कृष्णकांत प्रसाद ने राष्ट्रभाषा और राजभाषा हिंदी के विकास पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और व्यक्तिगत स्तर पर हमें अपनी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति अटूट निष्ठा रखते हुए इसकी समृद्धि में अपना सर्वोत्तम योगदान देना चाहिए। यह हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का भी यही प्रयोजन है ।
तत्पश्चात् भूगोल विभाग के डॉ. प्रभाकर निषाद ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को इस हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा पर विस्तृत रूप से जानकारी दी और बताया कि हिंदी दिवस पखवाड़ा आज दिनांक 14 सितंबर 2023 से आरंभ होकर इसका समापन कार्यक्रम 28 सितंबर 2023 को दाढ़ी बाबा ऑडिटोरियम में संपन्न होगा।
इस पखवाड़े के दौरान तीन तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आशु भाषण प्रतियोगिता दिनांक 18 सितंबर को,
निबंध प्रतियोगिता दिनांक 20 सितंबर को और रचनात्मक प्रस्तुति 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी ।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को समापन सत्र समारोह में, दिनांक 28 सितंबर 2023 को पुरस्कृत किया जाएगा और जो भी छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे उन्हें भी सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
मंच संचालन का कार्य बड़ी कुशलता के साथ भूगोल विभाग के डॉ.रामानुज कौशिक ने किया। उन्होंने भारतेंदु की प्रसिद्ध पंक्तियों “निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल”को संदर्भित करते हुए हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके बाद उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर टी0ए0नूर ने हिन्दी और उर्दू के मूल संबंधों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के संपर्ण प्रबंधन का दायित्व राजनीति शास्त्र विभाग के डाॅ0 सत्येंद्र कुमार सिंह ने निभाया ।
हिन्दी दिवस समारोह के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 कैलाशपति गोस्वमी ने छात्र-छात्राओं को इस हिंदी पाखवाड़ा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि न केवल भारत बल्कि विश्व मंच पर हिंदी के उत्तरोत्तर विकास हो रहा है लेकिन उसकी रफतार काफी धीमी है इसकी रफतार बढ़ाने के लिए सबको प्रयासरत होना चाहिए।
हिंदी विभाग के सहायक प्रध्यापिका डाॅ0 प्रकृति राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा इसके बाद सभा में उपस्थित लोगों ने खड़े होकर राष्ट्रगान किया।
कार्यक्रम में डॉ0 चंद्रभूषण सिंह, डाॅ0 सुधीर कुमार राय, डॉ0 कृष्ण कुमार, डॉ0 अरविंद कुमार, डॉ0 अली इमाम, डॉ0 मंजूर आलम, डाॅ आशुतोष शरण, डॉ शशिबाला तिवारी, डॉ0 पंकज कुमार इतिहास विभाग सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
यह भी पढ़े
- विद्यालयों का औचक निरीक्षण मे एमडीएम से अंडे गायब! शौचालय मिला गंदा!
- मुजफ्फरपुर में बढ़ा डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप, तीन दर्जन से ज्यादा मरीजों की हुई पुष्टि
- राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई
- लोडेड हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, बाजार में लगा रहा था चक्कर
- मोतिहारी में 2 लूटेरे देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार, व्यवसायी से लूट का बना रहे थे योजना