भारत की पहचान है हिंदी
जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक हुआ । समारोह का उदघाटन करते हुए प्रो. अशोक प्रियम्वद ने कहा कि हिंदी देश की अस्मिता की पहचान है । पूरी दुनिया में भारत को हिंदी के माध्यम से ही जाना जाता है । अब इसे रोजगार की भाषा बनाने की जरूरत है ।
इस अवसर पर छात्र – छात्राओं के बीच भाषण और कविता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इसमें नीलेश मिश्र को प्रथम , गुड़िया कुमारी को द्वितीय और
नेहा यादव को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । साथ ही नेहा कुमारी , प्रीतम कुमारी , मनीषा कुमारी , शबनम खातून को भी पुरस्कृत किया गया ।
विभागाध्यक्ष प्रो . नाहिद खातून ने प्रतियोगी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रो. जीतेन्द्र वर्मा कहा कि हिंदी को सभी भारतीय भाषाओं को लेकर चलना चाहिए । हिंदी सभी भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करती है ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो. नाहिद खातून ने कहा कि हिंदी धर्मनिरपेक्ष भाषा है ।
इस अवसर पर प्रो. इरम अल्ताफ , प्रो. अजित नारायण , प्रो. विवेकानंद पांडेय , प्रो. नवनीत पांडेय प्रो आफताब असलम , प्रो मोहम्मद शहजाद खान , आदि ने अपने विचार रखे ।
समारोह का संचालन प्रो. सेराज खान और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नाहिद खातून ने किया ।
यह भी पढ़े
पत्नी की हत्या के जुर्म में पति को जेल
चौथे दिन मिला मोरा से गायब हुआ दस वर्षीय बच्चा, बड़हरिया से मिलने से परिजनों में खुशी
सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को दिया 12 सूत्री मांग का पत्र