US में हिंदू मंदिर पर हमला हुआ,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कनाडा के बाद अब अमेरिका में हिंदू मंदिर से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की ओर से एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की गईं, जिनमें स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवारों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ घृणित नारे लिखे देखे जा सकते हैं। मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी दीवारों पर लिखा है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने एक्स पर कहा, ‘यहां खालिस्तान आतंकवादी सरगना भिंडरावाले का जिक्र है जिसने हिंदुओं को निशाना बनाया। यह हरकत मंदिर जाने वालों को आघात पहुंचाने और हिंसा का डर पैदा करने के मकसद से की गई है जो कि घृणा अपराध के दायरे में आता है।’
फाउंडेशन ने नेवार्क पुलिस से इस घटना की जांच हेट क्राइम के तौर पर करने की अपील की है। पोस्ट में कहा गया, ‘कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवरों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिए गए हैं। नेवार्क पुलिस और सिविल राइट्स को सूचना दी गई है और इसकी पूरी जांच होगी। हमारा जोर इस बात पर है कि इसकी जांच घृणा अपराध के तौर पर होनी चाहिए।’ इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में क्रोध काफी बढ़ा हुआ है। वहीं, नेवार्क पुलिस ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया और कहा कि पूरे केस को लेकर पूछताछ जारी है।
अमेरिका और कनाडा में बढ़ीं ऐसी घटनाएं
अमेरिका और कनाडा में हिंदू मंदिर से छेड़छाड़ के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल के महीनों में ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। खासतौर से कनाडा में मंदिरों में तोड़फोड़ और उसकी दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के कई मामले रिपोर्ट हुए हैं। बीते अगस्त में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे।
यह घटना जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले हुई थी। SFI ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के फुटेज भी जारी किए जहां ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे गए थे। इस मामले में सितंबर में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी इसके कुछ दिनों बाद हिरासत में लिया गया।
अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की भारत ने निंदा करते हुए विरोध दर्ज कराया है। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शनिवार को कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में स्वामीनारायण मंदिर की दिवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक पेंटिंग की घटना की निंदा की है। दूतावास ने कहा है कि इस घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। इसके साथ ही इस मामले की त्वरित जांच और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का भी आह्वान किया है।
दूतावास ने कहा, “हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित करने की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। हमने इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित जांच और त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव डाला है।”
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने पहले दिन में सोशल मीडिया पर हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी भित्तिचित्रों की तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में मंदिर की दीवारों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत भरे नारे लिखे हुए हैं। खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी काली स्याही से लिखा गया था।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने लिखा, “खालिस्तान आतंकवादी सरगना भिंडरावाले का उल्लेख विशेष रूप से मंदिर जाने वालों को आघात पहुंचाने और हिंसा का डर पैदा करने के लिए किया गया है।”
नेवार्क पुलिस ने घटना में जांच का आश्वासन दिया है। घटना की निंदा करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, “मैं आपको यह भी बता सकता हूं कि नेवार्क पुलिस विभाग और नेवार्क समुदाय के सदस्य के रूप में जब इस प्रकार की हरकतें होती हैं तो हमें गहरा दुख होता है। हम नेवार्क में ऐसा घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आप समझें कि हम इन स्थितियों को कितनी गंभीरता से लेते हैं।”
- यह भी पढ़े…………….
- रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी
- बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह बने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष,क्यों?