बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ ज्यादती हो रही है, वह जुल्म की सभी सीमाएं पार कर दी है- शाहनवाज हुसैन

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ ज्यादती हो रही है, वह जुल्म की सभी सीमाएं पार कर दी है- शाहनवाज हुसैन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन से जुड़े संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी के मामले में भारतीय जनता पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन ने देश के मुस्लिम संगठनों की लानत-मलानत की है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में जिस तरह अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ जुल्म और ज्यादती हो रही है. उन पर जुल्म की सभी सीमाएं पार कर दी गईं. उस पर भारत सरकार की पूरी नजर है. लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, धार्मिक स्थल जलाए जा रहे हैं, धर्म गुरुओं को मारा-पीटा जा रहा है, उस पर मुस्लिम संगठनों के लोग चुप हैं.

फिलिस्तीन में कुछ होता है तो…

शाहनवाज ने कहा, अगर फिलिस्तीन या ईरान में मुस्लिमों के साथ कुछ होता है, तो ये लोग प्रदर्शन करते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वे मारे-काटे जा रहे हैं, लेक‍िन उलेमाओं की जुबान खुल ही नहीं रही है. वह कुछ बोल ही नहीं रहे हैं. पूरी दुनिया में अल्पसंख्यकों को कैसे रखा जाता है, उसके लिए आदर्श देश भारत है. अल्पसंख्यकों के लिए भारत से अच्छा कोई देश नहीं हो सकता. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की क्या हालत कर दी गई. पूरे मुस्लिम समुदाय को खुलकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर मार्च निकालना चाहिए.”

संभल में आग लगवाना चाहते हैं अखिलेश

संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर उन्होंने कहा, “संभल में जो हिंसा हुई, वह दुखद है। भड़काने वाले भी बहुत हैं. संभल में माहौल बिगाड़ने वाले भी हैं. अब स्थिति सही हो रही है, लेकिन अखिलेश यादव अपने बयानों से वहां आग लगाना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी संभल में राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है. वहां अमन-चैन के ल‍िए उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव कोश‍िश कर रही है.”

Leave a Reply

error: Content is protected !!