हिरा वास्तव में हिरा थे
शिक्षा ही देश को विकसीत करता है, प्रशासन का मिला सहयोग
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
जीरादेई प्रखंड के जीरादेई स्थित महेंदर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में हिरा बाबू की जयंती गुरुवार को आयोजित की गयी । कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष संगीत यादव ,विनोद तिवारी , पूर्व जिला पार्षद लालबाबू प्रसाद प्राचार्य डॉ विनोद कुमार यादव, प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया । अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक तहसीलदार सिंह ने किया।
संचालन अनुरुद्ध कुमार ने किया । उपस्थित जनों ने हीरा सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया । सिवान जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव ने कहा कि हिरा बाबू वास्तव में हीरा थे उनका हर एक कार्य का तुलना हिरा से अधिक मूल्यवान है । प्राचार्य डॉ विनोद कुमार यादव ने कहा कि भारतीय राजनीती के संत देश रत्न डॉ राजेंदर बाबू कि पवित्र जन्म स्थली जीरादेई कि पावन भूमि पर हिरा बाबू कि कृति भूमि एवम् इस शिक्षा-निकेतन के लिए अनवरत समर्पित करने वाले इन महान आत्माओ को इंसान कैसे भूल सकता है शिक्षा जैसे संस्थान को आगे बढ़ाये है इनका कार्य ही पूजनीय है ।
पूर्व जिला पार्षद विनोद तिवारी ने कहा कि समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है ,।उन्होंने कहा कि हिरा बाबू ऐसे मनिसि थे जो शिक्षा की रौशनी को फैलाने के लिये निःस्वार्थ तन मन व् धन लगाये जिसका प्रतिफल महेंद्र उच्च विद्यालय जीरादेई है ।इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वागेन्द्र नाथ पाठक पूर्व जिला पार्षद नेता विनोद तिवारी ,सरोज सिंह राणा, तिलकधारी यादव, वीरेंद्र सिंह ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर सुनील कुमार ,राकेश पांडेय ,शशिकान्त सिंह, विजय सिंह,पूर्व शिक्षक वीरेंदर सिंह,अजय कुमार,किरण कुमारी,नदीम अहमद,अर्चना कुमारी,शिखा कुमारी,पुष्पा कुमारी,सुधीर कुमार,लालबाबू प्रसाद ,रंग ओझा कुमार,धनेश कुमार, के साथ कई शिक्षक मौजूद थे ।
विद्यायल के छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
यह भी पढ़े
भारत ने प्याज़ निर्यात पर प्रतिबंध क्यों लगाया?
खाद्य सुरक्षा और पोषण का क्षेत्रीय अवलोकन 2023 का क्या तत्पर्य है?
भगवानपुर हाट की खबरें : 21 पीस फ्रूटी एवं 5 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
डॉ अशोक के पुस्तक का कुलपति ने किया लोकार्पण, क्षेत्र में खुशी
सड़क दुर्घटना में घयाल एक महिला की हुई मौत,गांव में शव आते ही लोगो की उमरी भारी भीड़