पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया हिस्ट्रीशीटर प्रिंस, पैर में लगी गोली
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवां थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रिंस पांडेय उर्फ प्रतीक को देर रात दो बजे मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रिंस पर लगभग 25 मामले दर्ज हैं।
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर सहजनवां को सूचना मिली थी कि डोहरिया कला का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर प्रतीक उर्फ प्रिंस पांडेय (28) सहजनवां से खोराबार की ओर जा रहा है।
क्राइम ब्रांच और इंस्पेक्टर खोराबार की टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन, प्रतीक और उसके दो साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अपना बचाव करते हुए पुलिस कर्मियों ने भी फायरिंग की। इस दौरान प्रतीक के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं प्रतीक के दो साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने प्रतीक के पास से बाइक और 99 एमएम पिस्टल बरामद की है। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच और सहजनवा पुलिस लगी है। जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे।
यह भी पढ़े
जल्द ही आएगा सुशांत सिंह राजपूत के सीरियल का दूसरा सीजन
*रामनगर में कोयला मंडी हटाने की मांग को लेकर लोगों ने भीगते हुए दिया धरना*
Raghunathpur:अत्यधिक लोड की वजह से ट्रांसफार्मर जला.उपभोक्ताओं ने की शिकायत
घर में घुस 3 दबंगों ने पति के सामने बारी बारी से किया पत्नी और बेटी का रेप
निगरानी ने मोतिहारी में कार्यपालक अभियंता व डाटा ऑपरेटर 80 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए