आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा हिस्ट्रीशीटर पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा हिस्ट्रीशीटर पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार .

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बक्सर जिले की पुलिस ने एक पुराने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट तथा लूट कांड में शामिल यह अभियुक्त पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक से इसकी गिरफ्तारी हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था. इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

इस बाबत प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ज्योति प्रकाश चौक के समीप एक व्यक्ति हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. सूचना पर एसपी ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा, डीआइयू प्रभारी यूसुफ अंसारी व टीम के अधिकारी तथा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

टीम के द्वारा ज्योति प्रकाश चौक से समीप घेराबंदी कर छापेमारी की गई, जिसके उपरांत अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मित्रलोक कॉलोनी निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र अंकित यादव के रूप में हुई है. उसके पास से एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया इसके बाद उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.

पकड़े गए अभियुक्त 26 जनवरी को औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके अतिरिक्त उस पर नगर व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट तथा लूट के मामले दर्ज हैं.

 

ऑटो चालक से लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

(भभुआ) ऑटो चालक से लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार:एक देसी कट्टा, 4 मोबाइल, दो बाइक जब्त, एक अब भी फरार चैनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद नहर रोड में 20 फरवरी को ऑटो चालक से हुए लूट कांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि 20 फरवरी को शाम 7:30 बजे ऑटो चालक उमेश प्रजापति को दो अज्ञात अपराधी भभुआ पटेल चौक लेकर गए। वहां से कुछ दूर पर पिस्तौल का भय दिखाकर चालक से 2000 रूपए और मोबाइल छिन लिया था।

यह भी पढे़

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पटना का यह इलाका, भूमि विवाद को लेकर चली करीब 10 राउंड गोली

लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसजनो से संघर्ष की अपील – राघवेंद्र चौबे

जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, बैंक लूट कांड में शामिल अपराधी को लगी गोली

कटिहार पुलिस ने चोरी के समान एवं हथियार के साथ पांच अपराधी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!