घर की खिड़की तोड़कर लैपटॉप समेत लाखों रुपये की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया पश्चिम टोला गांव में बुधवार की रात में चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़कर एक मोबाइल, एक लैपटॉप और 25 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली। इसे लेकर बड़हरिया पश्चिम टोला निवासी रहमत अली के पुत्र परवेज अहमद ने थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के एक युवक और यमुनागढ़ के एक युवक को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया। परवेज़ अहमद के मुताबिक चोरों ने चोरी के मोबाइल जमुनागढ़ के युवक से बेच दिया था।
एक अन्य युवक की निशानदेही पर चोरी किया गया मोबाइल चार हजार रुपये देकर वापस लिया गया। इस चोरी की घटना को लेकर बड़हरिया पश्चिम टोला निवासी परवेज अहमद ने बताया कि रात को भोजन करने के बाद सभी परिजन अपने अपने कमरे में सोने चले गए। लगभग तीन बजे रात में चोर ने दरवाजे के सामने से छत के ऊपर चढ़कर पहले एक कमरे में चोरी करने की कोशिश की उसमें कुछ नहीं मिलने के बाद दूसरे कमरे के खिड़की के रड को तोड़कर कमरे में घुस गया और लैपटॉप, मोबाइल व नगद 25 हजार रुपये सहित लाखों रुपये का सामान की चोरी कर ली।
जब सुबह में जगने के बाद दरवाजा खुला था व खिड़की के रङ जमीन पर पड़ा था। इस चोरी की घटना के रेकी कर रहा पश्चिम टोला के ही एक युवक को पकड़ने पर उसने चोरी की मोबाइल बेचने का पता जमुनागढ़ के एक युवक को बताया। जहां से चार हजार रुपये देकर मोबाइल को बरामद किया गया। इस घटना को लेकर बड़हरिया पछिम टोला निवासी रहमत अली के पुत्र ने अपने ही गांव के एक युवक और यमुनागढ़ के एक युवक को नामजद किया है।
यह भी पढ़े