बिहार के औरंगाबाद में छात्राओं से भरी ऑटो में हाइवा ने मारी टक्कर, 8 छात्राएं जख्मी

बिहार के औरंगाबाद में छात्राओं से भरी ऑटो में हाइवा ने मारी टक्कर, 8 छात्राएं जख्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने छात्राओं से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शहर के महाराणा प्रताप चौक के समीप ये घटना घटी है. इस घटना में लगभग आठ छात्राएं घायल हो गई. वहीं हाइवा लेकर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और जख्मी छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया.

क्लास करने औरंगाबाद जा रही थीं छात्राएं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ओपी बायोलॉजी के डायरेक्टर ओमप्रकाश कुमार व लक्ष्य क्लासेज के डायरेक्टर पवन कुमार ने बताया कि सभी छात्र प्रतिदिन ऑटो से औरंगाबाद क्लास करने आती थी. गुरुवार की सुबह भी सभी छात्राएं बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ से ऑटो पर सवार होकर औरंगाबाद क्लास करने आ रही थी.

इनमें से कुछ छात्राएं इंटर की है तो कुछ छात्राएं कम्पटीशन की है. महाराणा प्रताप चौक से ऑटो शहर में जाने के लिए मुड़ ही रही थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार लगभग आठ छात्राएं घायल हो गई. ये छात्राएं हैं जख्मी.. घायलों में बारुण थाना क्षेत्र के पोखराही गांव निवासी निभा कुमारी, अनु कुमारी, वर्षा कुमारी, उरदीना गांव निवासी पूजा कुमारी, मोनल कुमारी, रिया कुमारी, बसडीहा गांव निवासी मनीषा कुमारी एवं नवादा गांव निवासी पम्मी कुमारी शामिल है.हाइवा लेकर चालक फरार घटना के बाद हाइवा चालक मौके से हाइवा लेकर फरार हो गया.

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों ने सभी घायल छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और कोचिंग के शिक्षक व परिजनों को सूचना दी.अस्पताल में जुटे परिजन व शिक्षक
सूचना के बाद कोचिंग के शिक्षक ओमप्रकाश कुमार व पवन कुमार अपने सभी विद्यार्थियों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायल छात्राओं का हाल जाना. हालांकि थोड़ी देर बाद परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति रही. घटना में घायल सभी छात्राओं का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में कराया गया.

यह भी पढ़े

अपहर्ताओं पर भारी पड़ी अररिया पुलिस, दो व्यक्तियों को 18 घंटे के अंदर किया बरामद, मांगी थी 8 लाख फिरौती

पूर्णिया : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार 

अपराधियों ने दवा खरीदने जा रहे युवक को मौरा गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

67.50 लाख कैश के साथ नीतीश कुमार गिरफ्तार, जांच में जुटी आयकर की टीम

मोदी जी ने भारत को विश्व में दी है नयी पहचान-सम्राट चौधरी

सिसवन की खबरे :शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!