प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेश को नहीं मान रहे भरतपुरा विद्यालय के एच एम
श्रीनारद मीडिया सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरूखी प्रखंड में अवस्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पचरूखी बीईओ के लिखित आदेश को भी नहीं मान रहे हैं।
इस आशय की खबर वहाँ पर पदस्थापित शिक्षक मुन्ना कुमार ने दी। मुन्ना कुमार ने बताया कि पचरूखी के बीईओ सोमवार को बूथ सत्यापन के उद्देश्य से विद्यालय आए थे।मेरी तबियत नासाज होने के कारण 7.53 बजे पूर्वाह्न में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा बनाए व्हाट्सएप ग्रुप पर इसकी सूचना दी थी।
परंतु वे शिक्षकों के कहने के बावजूद बीईओ से इस बात नहीं बताई।वहीं दूसरे शिक्षक के बिना किसी सूचना के अवकाश भर दिए। इस संबंध में शिक्षक मुन्ना कुमार के आवेदन पर बीईओ ने एच एम को एतद् संबंधित निर्देश दिया।परंतु एच एम ने उक्त आदेश के बावजूद शिक्षक का आकस्मिक अवकाश का आवेदन नहीं लिया।
वहीं इस संबंध में पचरूखी प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले को संघ के संज्ञान में लाया गया है।यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।इस संबंध में अगर बीईओ कारवाई नहीं करते हैं तो संघ आगे की कारवाई को विवश होगा।वहीं बीईओ से इस संबंध में संपर्क नहीं हो सका है।
यह भी पढ़े
क्या दिमागों की एकता लड़ाई के मैदान में दिल की एकता में भी बदलेगी?
*तीज व कजरी पर जलेबा खाकर महिलाएं गाएंगी कजरी, रखेंगी अखंड सौभाग्य और संतान के लिये निर्जला व्रत*
गांधी, खादी और आत्मनिर्भर भारत.