पहाड़पुर में रूद्र महाराज को लेकर हुआ धर्म ध्वजारोहण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के पहाडपुर शिव मंदिर में 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाले श्रीरुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर यज्ञस्थल पर शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य आचार्य पं राकेश तिवारी, आचार्य पं रवींद्र पांडेय,पं दीपक दुबे आदि के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की।उसके बाद जय श्रीराम,जय हनुमान आदि जयघोष के साथ ध्वजारोहण किया गया। जिस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने मंगलगीत गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
महिलाओं ने धर्मध्वज की आरती की। वहीं यजमान की भूमिका मठाधीश दिनेश्वर दास ने निभायी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहाड़पुर,भीमपुर, महमूदपुर, हबीबपुर, बालापुर, सदरपुर, रानीपुर,भलुआं, बड़हरिया, बीवी के बंगरा,भदायं सहित दर्जनो गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बैठक के बाद पूजा समिति के सदस्यों की दायित्वों से आगाह कराया। आयोजन समिति के सदस्य ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि यज्ञ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रवचनकर्ता और बृंदावन की रासलीला और रामलीला को आमंत्रित किया गया है।
यज्ञ का आयोजन विश्वबंधुत्व और विश्वकल्याण की भावना को प्रतिष्ठित करने के लिए होता है। इस मौके पर मठाधीश श्रीभगवान दासजी महाराज, आचार्य रवीद्र पांडेय, बलिराम यादव, रवींद्रनाथ सिंह, दयानंद यादव, ओमप्रकाश पांडेय, अनिल मिश्र, पूर्व मुखिया सीताराम पासवान, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव,शिवशंकर सिंह, राजीव रंजन पटेल, किशोर श्रीवास्तव, महेश प्रभात, तारकेश्वर शर्मा, लालबाबू सिंह, वशिष्ठ सिंह, अमरेश सिंह, बच्चा सिंह, विनोद सिंह, भगरासन यादव,नंदलाल यादव, सरोज यादव, उपेंद्र साह, मीरा पांडेय, मुन्ना पांडेय, कान्हा पांडेय, विनय कुमार, गोरख पंडित, अवधेश पटेल, शंकर यादव, अशोक मिश्र, अखिलेश मिश्र, पारस मांझी, दरोगा साह, सुजीत साह,आत्मा बैठा,रमाकांत भगत, हीरामन यादव आदि के अलावे बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित थीं।
यह भी पढ़े
अनीस सिंह ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर नाम किया रौशन
बीएसएनएल के संसाधनों को लूटने का प्रयास, 19 दिसम्बर को लखनऊ मे सत्याग्रह – के आर यादव
भगवानपुर में पंचायत उपचुनाव को लेकर तीन पर्चा दाखिल
पीएचईडी का पाइप टूटने से प्रखंड कार्यालय में जल जमाव