शांतिपूर्वक माहौल में उत्साह व उमंग के साथ संपन्न हुई होली
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिलेेके बड़हरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का पर्व होली उत्साह और उमंग के साथ सोमवार को मनायी गयी। सुबह से ही रंगों की बौछार का जो सिलसिला शुरु हुआ, वह दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरान हुड़दंग के बीच युवाओं ने एक-दूसरे पर रंग-अबीर की बौछार करने के साथ ही एक-दूसरे का कपड़ा फाड़ होली मनायी। पर्व की खुमारी बच्चों के सिर चढ़कर बोली। उनकी पिचकारी से निकली रंगों की धार से कोई बच नहीं पाया। रंगों से सराबोर समूह में चल रहे युवाओं की जैसे ही अन्य लोगों पर नजर पड़ रही थी, वह उन्हें भी रंगों से सराबोर कर दे रहे थे। जगह-जगह ढोल-मजीरा बजाते हुए होली गीतों पर आम और खास ने ठुमका लगाया। इस दौरान अबीर-गुलाल की बौछार भी होती रही। छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। एक तरफ जहां युवा बाहर होली खेलने में व्यस्त थे, वहीं महिलाएं और युवतियों ने घरों के अंदर ही एक-दूसरे पर रंगों की बारिश की। दोपहर बाद तक रंग खेलने का सिलसिला जारी रहा। बहरहाल ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का पर्व होली हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। होली पर सुबह युवाओं ने डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए जमकर होली खेली। शाम को एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी। परंपरागत ढंग से मन्दिरों में अबीर चढ़ाकर भगवान के दर्शन करने वालों की भी काफी भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने गुझिया, चिप्स, पापड़, नमकीन, मिठाई, दही बड़ा, अंगूर सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। शाम चार बजे के बाद से मिलने-जुलने का जो क्रम शुरू हुआ, वह देर रात तक जारी रहा।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रक्सौल ट्रेन परिचालन आज से शुरू ।
मोतिहारी सिविल कोर्ट में जिला जज सहित तीन अन्य जज हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप