संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट बड़हरिया में रंगों से सराबोर हुआ होली मिलन

 

संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट बड़हरिया में रंगों से सराबोर हुआ होली मिलन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)


सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के संगीता टेक्निकल इंस्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज, बडहरिया, सीवान के प्रांगण में इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने संस्था के सचिव प्रो रामावतार यादव की उपस्थिति में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सत्र-2020-2021 के नियमित बी०सी०ए०, बी॰बी०ए०, बी०जे०एम०सी० के सभी पार्ट के साथ ही लायब्रेरीयन के सीनियर्स छात्राओं को प्राचार्या पिंकी कुमारी ने अपनी जूनियर छात्राओं को रंग गुलाल लगाकर होली की खुशियों को बांटने का सफल प्रयास किया। इस मौके पर निदेशक ई० आलोक कुमार द्वारा छात्रों को गुलाल लगाया गया। साथ ही उन्होंने संस्था कर्मियों को अंगवस्त्र और होली प्रोत्साहन राशि सप्रेम भेंट कर

 

उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही,उन्होंने होली मिलन कार्यक्रम में रंग-गुलाल लगा कर होली को रंगीन बना दिया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और संस्थाकर्मियों को संबोधित करते हुए इस कोरोना काल में सामाजिक दूरी बनाकर होली को उत्साह-उमंगके साथ मनाने का आग्रह किया। इस अवसर प प्राचार्य श्रीमती पिंकी कुमारी, ई० फ़ैयाज़ आलम, प्रो० राजेश राम, बृजेश कुमार पर्वत, विका कुमार, मनन्जय गुप्ता, आमिर हमज़ा,बीरबल गिरी, बसंत कुमार यादव, सुनयना देवी, माया देवी, आशा देवी सहित सभी छात्र-छात्राएं और संस्थाकर्मी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

“आपकी सेहत, आपकी थाली” थीम पर रंगोली बना पोषण पर जगाई अलख

भटकेशरी पंचायत भवन पर शिविर लगाकर कोविंड -19 का टीका लगाया गया

झारखंड में रुपयों की मांग पूरी न कर पाया पिता तो बेटे ने तलवार से गला काटकर की हत्‍या.

Raghunathpur:मैट्रिक का ब्लॉक टॉपर इंटर साइंस में लाया 421अंक एवं शिक्षक पुत्र को इंटर साइंस में मिला 403 नम्बर

Leave a Reply

error: Content is protected !!