अमनौर में हुआ होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर (सारण)।
अमनौर मुख्य बाजार स्थित शिवम मैरेज हॉल में होली मिलन समारोह सह पत्रतकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार कठोर परिश्रम से समाज को दिशा और उसे सींचने का काम करते हैं। बावजूद इसके सरकार कभी ग्रामिण पत्रकारों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है। इसके पूर्व आयोजक अमनौर पत्रकार टिम कुलदीप महासेठ, अरुण सिंह, मनोज सिंह सेंगर, पंकज मिश्रा, निरज शर्मा, प्रभात सिंह ने मुख्य अतिथि सुधांशु रंजन को अंगवस्त्र और पुष्प माला से सम्नानित किया । बाद में सुधांशु रंजन ने कार्यक्रम में शामिल पत्रकार को अंगवस्त्र, कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र के साथ होली का गुलाल अबीर भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से एबीपीएसएस के जिला संयोजक मनोकामना सिंह, अनुमंडल पत्रकार फोरम के अध्यक्ष दिनेश सिंह, राज जिला सचिव गुड्डु राय मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मशरक, भेल्दी, मकेर परसा के दर्जनों पत्रकार शामिल हुएं । स्वागत भाषण कुलदीप महासेठ ने और धन्यवाद ज्ञापन मनोकामना सिंह ने दिया । कार्यक्रम में शिवम मैरेज हाल के संचालक सुजित कुमार द्वारा की गयी सहयोग को सभी ने प्रशंसा की ।
यह भी पढ़े
बिहार:होली के दिन सभी कार्यक्रम पर लगी रोक, होलिका दहन व शब ए बारात को लेकर सरकार ने दिखाई सख्ती
Raghunathpur:कडसर मुखिया शारदा देवी ने पंचायत वासियों को दी होली की शुभकामना
आंदर:शिक्षक दम्पति का पुत्र शिवम राज ने इंटर साइंस में 454 अंक प्राप्त कर बना ब्लॉक टॉपर
घर में ही पत्नी से करवा रहा था वेश्यावृत्ति, मना किया तो प्राइवेट पार्ट में डाली शराब की बोतल