16 मार्च को होगा पीपीसी जौनपुर का होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन
@ जौनपुर जिला मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में होगा कार्यक्रम आयोजित चपक के चली पिचकारी,जमके उड़ी अबीर गुलाल
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
जौनपुर / बड़े हर्ष के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आगामी 16 मार्च 25 को पूर्वाहन जौनपुर जिला मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में पत्रकार प्रेस क्लब (पीपीसी) की ओर से होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस सम्मान समारोह में दैनिक परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक जी के साथ जिले के कई पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट लेखनी करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।
जौनपुर जिले से जुड़े हुए सभी पत्रकार प्रेस क्लब के साथी इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।पीपीसी के पत्रकार साथियों का किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा। इस कार्यक्रम में जौनपुर का जो भी पीपीसी का पत्रकार साथी भाग नहीं लेगा उसी दिन से उनकी सदस्यता s समाप्त की जा सकती है । इस कार्यक्रम में पत्रकार प्रेस क्लब के सभी जिले के आदरणीय जिला अध्यक्ष जी से निवेदन है की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप लोग अपनी टीम के साथ अपनी उपस्थिति जरूर बनाएं।
*”आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू,फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू”*
*आपका अपना भाई कृपा शंकर यादव (मान्यता प्राप्त पत्रकार) जिला अध्यक्ष पत्रकार प्रेस क्लब जौनपुर🙏*
*ध्यान रखे उसी दिन पीपीसी कार्ड वितरण का भी कार्यक्रम किया जाएगा*