आरएम पब्लिक स्कूल विश्वंभरपुर में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह, उड़े-रंग गुलाल

आरएम पब्लिक स्कूल विश्वंभरपुर में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह, उड़े-रंग गुलाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

* समारोह में मौजूद रहे गोपालगंज जिला के तमाम जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कलाकार

श्रीनारद मीडिया, सीवान /गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के मांझा प्रखंड के विश्वंभरपुर गांव स्थित आर एम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आर एम पब्लिक स्कूल विश्वंभरपुर के निदेशक सह जिला पार्षद प्रतिनिधि ईं विकास कुमार सिंह,मांझा प्रखंड प्रमुख वाजिद अली और मांझा मुखिया संघ के अध्यक्ष मुखिया मंटू सिंह के सौजन्य से आयोजित इस होली समारोह में गोपालगंज और सीवान के तमाम गणमान्य लोग और पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े। इसमें शामिल लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाइयां दीं।

होली मिलन समारोह के दौरान लोकगायिका सोनल शर्मा(पटना) और लोकगायक मोहित माहिया(सीवान) ने होली गीतों के बेजोड़ प्रस्तुतियों से महफिल में चार चांद लगा दिए। राजन पांडेय म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने वाद्य यंत्रों से संगत कर पूरे कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। इस मौके पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद तमाम गणमान्य हस्तियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

मौके पर आयोजक डायरेक्टर ईं विकास कुमार सिंह ने होली मिलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि मैं इसके माध्यम से समरस और स्वस्थ समाज के नवनिर्माण करने की परिकल्पना को मूर्त रुप देना चाहता हूं। मैं हिंदू -मुस्लिम को एक मंच पर लाने के सपने साकार रुप प्रदान करना चाहता हूं। उन्होंने समाज को एकत्रित,संगठित और मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश,प्रदेश और क्षेत्र के समुचित विकास के लिए समावेशी सोच की जरुरत है।

वहीं प्रमुख वाजिद अली ने समारोह में शामिल समाज के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि हम नयी ऊर्जा और सोच के साथ सामाजिक समरसता लाने की मुहिम में जुटे हैं। उसी कड़ी में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ है,ताकि समाज के सभी वर्गों के सकारात्मक सोच के लोग आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुट हो सकें। यह क्षेत्र के सर्वांगीण और चतुर्दिक विकास के लिए नितांत आवश्यक है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

इस मौके पर गोपालगंज सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, गोपालगंज सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, बरौली प्रखंड प्रमुख सुरेंद्र महान,बरौली नगर परिषद अध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद, उचकागांव प्रमुख विश्वजीत कुमार, उचकागांव मुखिया संघ अध्यक्ष पिंटू सिंह, बरौली मुखिया संघ अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, गोपालगंज जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार राय,पंचदेवरी प्रखंड प्रमुख रॉकी राय, कुचायकोट मुखिया संघ अध्यक्ष धीरज सिंह, समाजसेवी और चिकित्सक डॉ अशरफ अली, गोपालगंज सदर प्रखंड प्रमुख रंजन सिंह, डॉ नूरुल हक,पूर्व एमएलसी सुनील सिंह, मांझा बीडीओ बिट्टू राम, मांझा सीओ अर्चिता भारती,डॉ अमरेश कुमार सिंह,

डॉ मंकेश्वर कुमार, डॉ रहमत अली,डॉ शिवेंदु कुमार तिवारी सहित गोपालगंज के सभी जिला पार्षद, बीडीसी सदस्य और मुखिया उपस्थित हुए।

इस मौके पर मुखिया मंटू सिंह ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दिलों को जोड़ने की इस मुहिम का हिस्सा बनकर आपकी उपस्थिति से हम गदगद हैं। इस महोत्सव के अवसर पर आयोजित भोज में गोपालगंज और सीवान जिले के हजारों लोगों ने व्यंजनों का आनंद लिया।

यह भी पढ़े

प्रखंड कार्यालय का धूमधाम से मना होली मिलन समारोह, खूब उड़े रंग गुलाल

महिलाएं लिख रही हैं विकास की नई इबारत-डॉ अशरफ

होली में घर आ रहे  बंगाल पुलिस के जवान की रास्ते में मौत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!