हसनपुरा में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

हसनपुरा में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

देसी व विदेश शराब हुआ बरामद

सिसवन में वाहन चेकिंग के दौरान 50 लीटर देसी शराब बरामद

साइकिल सवार गिरकर हुआ घायल

पशुओं को बचाने के चक्कर में साइकिल सवार गिरकर हुआ घायल

श्रीनारद मीडिया,सचिन पाण्डेय,सिसवन, सीवान (बिहार)


हसनपुरा स्थित महाराजा मेरेज हॉल के प्रांगण में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां चेयरमैन प्रतिनिधि महेश गुप्ता ने स्थानीय सभी सम्मानित पत्रकारों को रंग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि श्री गुप्ता ने कहा कि होली रंगों व उमंगों का त्योहार है। होली पर्व पर एक दूसरे के शिकवा गिले भूलकर गले मिलना चाहिए। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि ने सभी पत्रकारों को होली की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग निवासी स्व. जगा यादव के पुत्र गौतम यादव के घर छापेमारी किया। जहां छापेमारी के दौरान पुलिस ने देसी व विदेश शराब बरामद की। वही धंधेबाज, पुलिस को देख अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस दौरान थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त धंधेबाज द्वारा अपने घर पर शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है।

सिसवन के चैनपुर थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 50 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार।बताते चले कि चैनपुर थाना पुलिस द्वारा रामगढ़ नगई मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान 50 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगई गांव के रहने वाले सोनू कुमार यादव के रूप में हुई है। जिसे पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया।इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई।

सिसवन में चैनपुर थाना पुलिस द्वारा शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगई गाँव के रहने वाले कामेश्वर महतो रूप में हुई है। आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय पुलिस द्वारा भेज दिया गया।

रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं से बचाव करने के चक्कर में साइकिल सवार गिरकर घायल हो गया।घायल साइकिल सवार को ग्रामीणों द्वारा निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।घायल साइकिल सवार की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार के रूप में हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!