मशरक प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित , रंग अबीर लगाकर दी बधाई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड, अंचल और थाना स्तर के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें। प्रखंड , अंचल व थाना स्तर के अधिकारी और कर्मियों के साथ-साथ के पंचायत स्तर के गणमान्य लोगों ने समारोह में शिरकत की और एक दूसरे को गुलाल व अबीर लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने किया वही संचालन बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने किया।
मौके पर बीडीओ मो आसिफ,सीओ रविशंकर पांडेय ,मनरेगा अधिकारी प्रमोद कुमार यादव , थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के साथ नगर पंचायत मुख्य पार्षद सोहन महतो,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह,अरना मुखिया अनिल ठाकुर,शिक्षक नेता संतोष सिंह,बीडीसी संजय सिंह, चुनमुन बाबा,शशी भूषण सिंह,चूनू ठाकुर ,सरपंच संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, रामबाबू सिंह, हरेश्वर राय समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में
शामिल लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली सामाजिक समरसता का त्योहार है। इस दौरान सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और पुआ खिलाकर होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ मनाने का संदेश दिया। बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा का प्रतीक है। इस त्योहार को हम सभी को शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। वही सीओ रविशंकर पांडेय और सोनौली सरपंच राम बाबू सिंह ने होली मिलन समारोह में फगुआ गीत गाकर समारोह में रंग ला दिया।
यह भी पढ़े
होली के दिन मधपान नहीं करने का फरमान भटकेशरी के सरपंच शत्रुधन प्रसाद ने जारी किया
जापानी चमकी बुखार से बचाव के लिए जीविका दीदी को किया गया प्रशिक्षण
राबड़ी आवास में सीबीआई की टीम ने किया छापेमारी