होली मिलन सह वासंती काव्य संध्या ‘का हुआ आयोजन.

होली मिलन सह वासंती काव्य संध्या ‘का हुआ आयोजन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद्’ द्वारा स्थानीय तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में सोम वार को ‘ होली मिलन सह वासंती काव्य संध्या ‘ का आयोजन परिषद अध्यक्ष श्री प्रसेनजित तिवारी की अध्यक्षता एवं प्रधान सचिव डॉ. अजय ओझा के संचालन में सम्पन्न हुई । जबकि स्वागत वक्तव्य उपाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’ तथा धन्यवाद ज्ञापन साहित्य सचिव दिव्येदु त्रिपाठी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती माधवी उपाध्याय के सस्वर सरस्वती वंदना से हुई —
” हम करीं विनती हे सुरसती मइया….।”
इसके बाद उपस्थित रचनाकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।
मौके पर सर्व भाषा ट्रस्ट, नई दिल्ली से प्रकाशित भोजपुरी के पहला उपन्यास ‘ बिन्दिया ‘ के लेखक स्व. रामनाथ पाण्डेय रचित उपन्यास “महेन्दर मिसिर” के नये संस्करण का लोकार्पण किया गया ।
तत्पश्चात् कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वासंती काव्य पाठ प्रारंभ हुआ जिसमें कुल २४ रचनाकारों ने होली, बसंत ऋतु एवं सामयिक रचनाओं से गोष्ठी को पूर्ण सफलता प्रदान की ।

काव्य पाठ करनेवालो में सर्वश्री / श्रीमती शशि ओझा, नीता सागर चौधरी, विमल किशोर विमल, डॉ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र , नीलिमा पाण्डेय, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ , डॉ. उदय प्रताप ‘हयात’, माधवी उपाध्याय, राजेन्द्र साह ‘ राज ‘ , सुस्मिता मिश्रा, जितेश तिवारी, सोनी सुगंधा, शीतल प्र.दूबे, डॉ. संजय पाठक ‘सनेही’, दिव्येदु त्रिपाठी, शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’ ,संजय सिंह ‘सुरीला’, यमुना तिवारी ‘व्यथित’ , वीणा कुमारी नंदिनी, शकुंतला शर्मा एवं डॉ. अजय ओझा प्रमुख रहे , जबकि सर्वश्री डॉ. बी.एन.सिंह, संतोष कुमार पाण्डेय तथा सत्य नारायण चौबे की उपस्थिति सराहनीय रही ।

आभार–डॉ. अजय कुमार ओझा,प्रधान सचिव.

Leave a Reply

error: Content is protected !!