होमगार्ड जवान को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर किया अधमरा
अधिकारी पर गंभीर आरोप; हैरान कर देगी वजह
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार देर रात एक होमगार्ड जवान के साथ हुई मारपीट की घटना ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है। गांधी मैदान स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड पर तैनात होमगार्ड जवान सुरेंद्र राय को कथित रूप से बिहार राज्य पथ परिवहन के अधिकारी अतुल कुमार वर्मा और उनके सहयोगियों ने लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल जवान का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है गेट खोलने में देरी करने पर बुरी तरह पीटा घायल होमगार्ड जवान सुरेंद्र राय ने बताया कि वह सोमवार देर रात अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।
उसी दौरान बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी अतुल कुमार वर्मा वहां पहुंचे। जब वर्मा ने गाड़ी से उतरने का इशारा किया, तो गेट खोलने में सुरेंद्र राय को 10 सेकंड की देरी हो गई। इस छोटी सी बात पर अतुल वर्मा नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। जब सुरेंद्र राय ने इसका विरोध किया तो वर्मा ने अपने निजी लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी। फायर ब्रिगेड ने किया हस्तक्षेप घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी मनोज कुमार नट मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। घायल होमगार्ड को तुरंत पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। वहीं, फायर ब्रिगेड के कमांडेंट मनोज कुमार नट ने बताया कि घटना संज्ञान में ली गई है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक अमले पर उठे सवाल इस घटना ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कामकाज और अधिकारियों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर पुलिस और होमगार्ड जवान जनता की सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं, वहीं उनके साथ हुई इस तरह की घटना से प्रशासन की छवि को झटका लगा है। वहीं, घटना के बाद स्थानीय स्तर पर आक्रोश है। लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़े
पिता निकला प्रेमी का कातिल, बेटी को साथ देख लाठी से कर दिया हमला
बगहा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी
कमरे में सो रहे बुजुर्ग को खिड़की से मारी गोली, क्या घर में भी सेफ नहीं हैं लोग?
सीवान में झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग को बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी
फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का महज 10 मिनट में उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार
सीवान के लाल ब्रजकिशोर बाबू के त्याग से प्रेरणा ले नई पीढ़ी
महाकुंभ मेले का मुख्य अधिकारी कौन है?
महाकुंभ में प्रत्येक घंटे लगभग दो लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं