बिहार में होमगार्ड ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली.
कांग्रेस नेता के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक,
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के गोपालगंज जिले के टाउन थाने में शनिवार की दोपहर खाना खाने के बाद होमगार्ड सिधवलिया थाने के बुधसी गांव का निवासी गुरु निधि सिंह ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वह पिछले डेढ़ साल से नगर थाने में तैनात था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने पहुंचकर इस मामले की जांच की. एसपी ने जांच के बाद मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिंक टीम को बुलाने का निर्देश दिया है.
बताया जाता है कि होमगार्ड गुरु निधि सिंह अपने सहयोगियों के साथ खाना खाने गया. भोजन कर थाने में पहुंचने के बाद इंस्पेक्टर के पुराने कार्यालय में पहुंचा, जहां सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली.
गोली चलने की आवाज मिलते ही थाने के पुलिसकर्मी अलर्ट हो गये और पोजीशन बना ली. कुछ देर बाद पता चला कि थाने के ही एक होमगार्ड ने सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है.
फिलहाल इंस्पेक्टर के पुराने कार्यालय को सील कर दिया गया है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उधर, शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. पुलिस ने रायफल को जब्त कर लिया है.
एसपी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर आगे की प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. एसपी ने कहा कि मृतक होमगार्ड किसी बात को लेकर तनाव में था, जिसकी जांच की जा रही है.
नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा गांव के रहनेवाले मोहम्मद फैमी बारी पर बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को गया शहर में हमला कर गोलियों से घायल कर दिया. यह घटना गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मारुफगंज-नाला रोड इलाके में उस समय हुई, जब मोहम्मद फैमी बारी एक धार्मिक संस्थान से निकल रहे थे. दो बाइकों पर सवार पांच-छह अपराधियों ने मोहम्मद फैमी बारी पर लगातार कई गोलियां चलायीं. इसमें पांच गोलियां उन्हें लगीं. इस दौरान हमलावरों की चपेट में रंजन कुमार नामक एक अन्य युवक भी आ गया. उसे भी एक गोली लग गयी. अचानक हुई गोलीबारी से घटनास्थल के पास अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
खून से लथपथ मोहम्मद फैमी बारी को जमीन पर गिरा हुआ देख कर हमलावर मरा हुआ समझ कर भाग निकले. लेकिन, आसपास मौजूद लोगों की तत्परता से दोनों घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी पाते ही सिटी डीएसपी राजकुमार शाह, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित सिविल लाइंस, डेल्हा, रामपुर व यातायात थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. वहीं, पुलिस अधिकारी मगध मेडिकल अस्पताल भी पहुंचे और वहां भर्ती घायल मोहम्मद फैमी बारी व रंजन कुमार का बयान लिया.
कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि सरेआम गोली मारने की घटना को गंभीरता से लिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की करतूत कैद हो गयी है. उसके फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हमलावरों की सही पहचान हो सके. साथ ही इस घटना के पीछे किसका हाथ है, उसकी भी पहचान करते हुए सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है. घायल मोहम्मद फैमी बारी की शिकायत पर हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इस घटना में कई हमलावरों की पहचान घायल ने खुद की है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
कोतवाली थाने के दारोगा सीताराम प्रसाद यादव ने बताया कि गोलीकांड मामले में छानबीन करने को लेकर कोतवाली थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, सब इंस्पेक्टर विभूति भूषण सहित कई पुलिस पदाधिकारी शुक्रवार की शाम नवादा गये हैं. उन्होंने बताया कि नवादा एसपी से मुलाकात कर मो फैमी बारी की जमीन के विवाद से जुड़े लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
इसे भी पढ़े…..