होम आइसोलेशन कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों का किया जाएगा दैनिक अनुश्रवण

होम आइसोलेशन कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों का किया जाएगा दैनिक अनुश्रवण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

– दैनिक अनुश्रवण को बनाई गई आरबीएसके की टीम
– मरीजों के सत्यापन कार्य में लिया जाएगा आशा, एएनएम का सहयोग

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):

पूर्णिया जिले में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी सुविधाओं के साथ होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के स्वास्थ्य का दैनिक अनुश्रवण किया जाना है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति, पूर्णिया द्वारा आरबीएसके की टीम के कर्मियों का तीन दल गठित किया गया है। सदर अस्पताल कन्ट्रोल रूम से उक्त टीम द्वारा कोविड पॉजिटिव मरीजों की दैनिक अनुश्रवण की जाएगी।

एक टीम में शामिल होंगे 07 सदस्य :
दैनिक अनुश्रवण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दल बनाए गए हैं। प्रत्येक दल में 07 सदस्य शामिल होंगे। इसमें आरबीएसके चिकित्सक के साथ 5 लिपिक के साथ एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी भी शामिल होंगे। टीम द्वारा तीन शिफ्टों में कार्य किया जाएगा। पहली टीम प्रातः 07 बजे से अपराह्न 02 बजे तक, दूसरी टीम 02 बजे से रात्रि 09 बजे तक व तीसरी टीम रात्रि 09 बजे से प्रातः 07 बजे तक कार्यरत रहेगी। जिला कोविड-19 कन्ट्रोल रूम के संचालन एवं अनुश्रवण कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य प्रशिक्षक भी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।

सत्यापन कार्य में लिया जाएगा आशा, एएनएम का सहयोग :
जिले में पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आरबीएसके दल के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार प्रखंड अंतर्गत कार्यरत आशा एवं एएनएम का भी सहयोग लेना निर्देशित किया गया है। आशा एवं एएनएम कर्मियों द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का सत्यापन किया जाएगा।

यह भी पढ़े

संतान पैदा करने के लिए कैदी को मिली 15 दिन की पैरोल.

राकेश मामा आप (चांद) थे जिसकी उपस्थिति में हमलोगो के लिए रोज पूर्णिमा था-रितेश

लोन की किश्त नहीं देने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला.

सीवान डीएम के आदेश को नहीं मान रहे है कोचिंग व निजी विद्यालय के संचालक

Raghunathpur शहीद खेल मैदान में कल से लगेगा सब्जी बाजार

Raghunathpur: हरनाथपुर चंवर में आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

Leave a Reply

error: Content is protected !!