होमियो पैथ चिकित्सक डॉ पी के मुखर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता को दी बधाई संदेश
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / जाने माने वरिष्ठ होमियो पैथ चिकित्सक डॉ पी के मुखर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता बधाई संदेश देते हुए कहा कि जब तक हम विदेशी कल्चर और विदेशी प्रॉडक्ट खरीदते रहेंगे तथा विदेशी सभ्यता अपनाते रहेंगे तब तक हम आजाद कैसे कहे जा सकते हैं। क्योंकि हम ख़ुद ही अपने देश में मेड इन चाइना, मेड इन जापान तथा मेड इन युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के प्रॉडक्ट खरीदते चले आ रहे हैं। इतना ही नहीं हम अपने यहां विदेश मेहमानों को भी उनके उनके देश की पसंद का व्यंजन हम परोसते हैं उनको खाने के लिए।
जबकि हम अपने यहां के खाने पीने की चीज को विदेशी मेहमानों को हम नहीं देते जिससे हमारा भारतीय खाद्य व्यंजन दिन ब दिन पिछड़ता जा रहा है। यहां तक कि हम कोई समारोह भी अयोजित करते हैं तो भी उसमें हम तीज कवीन चुनते हैं। तो ये सब क्या है.? एक विदेशी सभ्यता, एक विदेश कल्चर ही तो हैं। जो कि इसे समाप्त होना चाहिए। विदेशी मेहमानों को हमें अपने भारतीय संस्कृति और यहां की सभ्यता के बारे में उन्हें रुबरु करवाना चाहिए शायद तभी हम पुरी तरह से स्वतंत्र हो पाएंगे और आजाद हो पाएंगे।