बरवा चित्रगुप्त मन्दिर में लगा होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर
श्री नारद मीडिया हथुआ (गोपालगंज): बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्गो का विशेष ख्याल रखना होगा। अभी कोरोना के मामले सामने आने लगे है। इसके लिए अपनी शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देकर ही हम इससे लड़ सकते है। उक्त बातें स्थानीय प्रखंड के बरवा, चित्रगुप्त मन्दिर में रविवार को निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ कैंप में पहुंचे मरीजों की जांच कर दवा देते हुए मीरगंज हथुआ मोड़ के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ राम विष्णु प्रसाद ने कहा। इन्होंने कैंप में आए सभी मरीजों को बदलते मौसम में अपने आप का ख्याल रखने की सलाह दिया। वहीं सर्दी, जुकाम, तेज बुखार, सर दर्द वाले मरीजों को विशेष सतर्कता बरतते हुए संतुलित आहार लेने की सलाह दिया। स्वास्थ्य शिविर में करीब 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर होमियोपैथिक चिकित्सकों ने सभी रोगियों को मुफ्त में दवा दिया।
श्री चित्रगुप्त सेवा समिति के बैनर तले आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की भिंड उमड़ पड़ी। शिविर के व्यवस्थापक पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए हुए समिति ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें सभी रोगों के लक्षण की पहचान कर होमियोपैथिक दवा दिया गया। पहली बार आयोजित होमियोपैथिक शिविर में पुराने रोगों कि भी पहचान की गई। व्यवस्थापक पर्यावरणविद् डॉ प्रकाश ने यह भी बताया कि मन्दिर पर प्रत्येक रविवार को होमियोपैथिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योग्य एवं अनुभवी चिकित्सक भाग लेंगे। शिविर में बरवा कपरपुरा, सवरेजी, एकडगा, मठिया, पिपरा, साखे, लुहसी, मीरगंज, बंकिखाल, सलेमपट्टी, राजापुर सहित कई क्षेत्रों के मरीज अपना इलाज करवाने पहुंचे। इस मौके पर अली मियां, पुष्प राज, दिवाकर प्रसाद, संतोष कुमार, वेद प्रकाश, लाल बाबू प्रसाद, सुजीत, धनंजय यादव, राजा यादव आदि सहित ग्रामीण व्यवस्था में लगे थे।