होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अविनाश चंद्र को मिला डॉ विलियम स्वाबे अवार्ड फ़ार एक्सीलेंस इन होम्योपैथी
540 ❤️ हृदय के रोगियों को होम्योपैथ से बेहतर इलाज कर उनकी जान बचाने की उपलक्ष्य में यह सम्मान मिला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित इम्पैक्ट बिहार चैप्टर 2024 कान्फ्रेंस में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए ख्यातिलब्ध होम्योपैथिक चिकित्सक जो अपने क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सा का नाम ऊँचा कर रहे हैं।
उन सभी को उनकी विशेष कार्यों की सराहना के लिए उन्हें सम्मानित किया गया इसी कड़ी में सारण प्रमंडल एवं सीवान ज़िले के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर अविनाश चंद्र को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनके द्वारा प्रस्तुत 540 हृदय रोगियों को होम्योपैथी चिकित्सा से नॉर्मल कर उन्हें अच्छी जीवन प्रदान करने के उपलक्ष्य में दिया गया ।
यह अवार्ड स्वाबे कंपनी के वॉइस प्रेसिडेंट मिस्टर आशीष कुमार के कर कमलों से डॉ चंद्रा को यह सम्मान “अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इन होम्योपैथ” दिया गया, सम्मान के मिलने के बाद उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया ।
यह भी पढ़े
बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त परीक्षा किसी भी हाल में रद्द नहीं होगी
सिधवलिया की खबरें : पांच वर्षों से फरार शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार
हास्य, व्यंग्य और त्रासदी का मिश्रण है :- “द सिडक्शन” :राजेश राजा