होमियोपैथिशियन डा0 यतीन्‍द्र नाथ सिन्‍हा के उत्‍कृष्‍ट सेवा के स्‍वर्ण जयंती समारोह 5 अगस्‍त को

होमियोपैथिशियन डा0 यतीन्‍द्र नाथ सिन्‍हा के उत्‍कृष्‍ट सेवा के स्‍वर्ण जयंती समारोह 5 अगस्‍त को

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं देश के कई राज्‍यों के अतिथि

बिहार विधानसभा अध्‍यक्ष करेंगें कार्यक्रम का उदघाटन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के वरिष्‍ठ होमियोपैथिशियन डा0 यतीन्‍द्र नाथ सिन्‍हा आगामी 5 अगस्‍त 23 को अपनी चिकित्‍सा सेवा के पचास वर्ष पूरा कर रहे हैं। इस पचासवें वर्ष को   टाउन हॉल सीवान में दोपहर ढाई बजे से स्‍वर्ण जयंती समारोह के रूप में मनाया जायेगा।

उक्‍त जानकारी आयोजन समिति के संयोजक रंगकर्मी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्‍तव ने दी। उन्‍होंने कहा कि इस ऐतिहासिक समारोह में बिहार से अलग-अलग  राज्‍यों के विभिन्‍न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों भाग ले रही है। समारोह का उदघाटन बिहार विधान सभा अध्‍यक्षा अवध बिहारी चौधरी करेंगें। अध्‍यक्षता डा0 रामजी सिंह, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, एच0एम0ए0आई0 करेंगें।

मुख्‍य अतिथि के रूप में सर्वनन एम, आयुक्‍त सारण होंगें। विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में  मुकुल कुमार गुप्‍ता, जिलाधिकारी, सिवान, डा0 एस0 आई0 हुसैन मुम्‍बई राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष, एच0एम0ए0आई0, डा0 एस0एम0 सिंह प्रयागराज पूर्व सदस्‍य सी0सी0एच0 नई दिल्‍ली,  डा0 एम0के0 साहनी, पूर्व सदस्‍य, सी0सी0एच0आई, प्रो0 त्रिपाठी सियारामण, पूर्व विभागाध्‍यक्ष, डीएवी पीजी कॉलेज सिवान, सुमंत पटना, डा0 अमित साहनी उपाध्‍यक्ष एच0एम0ए0आई बिहार, डा0 बीके तिवारी, बेगूसराय, उस्‍ताद कमर सिवानी, तंग इनायतपुरी आदि भाग लेंगें।

समारोह में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें आरा के कलाकारों द्वारा नृत्‍यनाटिका – गंगा एक संकल्‍प, उडिसा सेओडिशी नृत्‍य, छपरा के कृष्‍णा मेनन एवं साथी भाग ले रहे हैं।

समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है, शहर के मुख्‍य चौक चौराहों पर बैनर पोस्‍टर आदि लग गये हैं।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में निकला अजगर सांप.लोगो में खौफ

रघुनाथपुर में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे

गोपालगंज में अंतरजिला मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 चोरी के मोटरसाईकल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

दानापुर में बाइक एजेंसी पर फर्जीवाड़े का आरोप: पीड़ित ने कहा-बिना बाइक खरीदे ही खाते से कट रहे पैसे

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!