शिक्षक राधेश्याम सिंह के सेवा निवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मझवलिया के प्रधान शिक्षक राधेश्याम सिंह के सेवा निवृत्ति पर आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र रहे। श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधान शिक्षक श्री राधेश्याम सिंह को लेकर के सेवा निवृत्ति के दिन ही सम्मान समारोह आयोजित कर उच्च परंपरा का निर्वहन किया है।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान की ओर से स्वागत है। निश्चय ही विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक श्री राधेश्याम सिंह कर्मठ, सुयोग्य, समयनिष्ठ, कर्तव्य निष्ठ प्रधानाध्यापक के रूप में अपने को प्रतिस्थापित किया।
वही दूसरी ओर कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि पहली अक्टूबर 1994को रघुनाथपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय टारी में सहायक शिक्षक के रूप में योगदान दिया तथा पहली नवंबर 1996से 24अगस्त 2014से मध्य विद्यालय मझव लिया में सहायक शिक्षक के रूप में कार्य कर सेवा निवृत्ति हो गय।
इस अवसर पर विनय शंकर सिंह, मो युनुस, मो असगर अली, शंभूनाथ सिंह, मो एनुलहक, जितेंद्र सिंह, बिरेंद्र कुमार सिंह, रामाकांत चौधरी, अशोक कुमार राय, विनय कुमार, हरेंद्र प्रसाद, संजीव कुमार सिंह, राकेश कुमार, करण कुमार, योगेंद्र तिवारी, विश्वनाथ प्रसाद, अमित कुमार, अनिल कुमार, रामाशंकर बैठा, अरुण कुमार, मो अबदुल्लाह, सुनील कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
World Book Fair:तीन वर्षों के बाद इस वर्ष नई दिल्ली में भव्य विश्व पुस्तक मेले की शुरूआत हो गई है.
क्या है रायसीना डायलॉग? 100 से ज्यादा देश होंगे शामिल
क्या भारतीय मूल के लोग सफलताएं अर्जित कर रहे हैं?
भगवान श्रीराम के चरित्र को हर मनुष्य अपने जीवन में उतारे तो वह मनुष्य धन्य हो जाता है