एसआई राजेश कुमार के स्थानांतरण होने पर सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना परिसर में बुधवार को प्रखंड के गणमान्य लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के स्थानांतरण पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति सिन्हा ने की।
इस मौके पर वक्ताओं ने एसआई राजेश कुमार के कार्यकाल की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि राजेश बाबू ने अपने कार्याकाल में पुलिस-पब्लिक रिलेशन को बढ़ाया। इस क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जकरिया खान ने कहा कि नौकरी में आने-जाने की सहज और स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन राजेश कुमार जैसे कुछ पुलिस अधिकारी अपने व्यवहार कुशलता के चलते पब्लिक में अपनी छाप छोड़ जाते हैं।
पंचायत समिति सदस्य संतोष चौहान ने कहा कि एसआई राजेश कुमार ने हरेक फरियादी की बात धैर्यपूर्वक सुनते थे,उन्हें संतुष्ट करते थे और उनकी समस्या का समाधान निकालने में लगे रहते थे। उन्होंने जनता के साथ हमेशा अच्छा बर्ताव किया। वहीं एसआई अमित वर्मा ने एसआई राजेश कुमार की व्यवहारिकता और विद्वत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने कार्यकाल में ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे हमें बाद में आत्मग्लानि हो।
एसआई राजेश बाबू को मिला मान-सम्मान बतलाता है कि जनता के दर्द को समझने में उन्होंने कभी कोई कोताही नहीं की है। सामाजिक कार्यकर्ता इश्तेयाक अहमद ने कहा कि एसआई राजेश कुमार ने अपने कार्यकाल में सबकी पीड़ा को सुना है और सबको अपना समझा है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। उसी का प्रतिफल है कि आज उनके स्थानांतरण की खबर से क्षेत्र की जनता मर्माहत है। इस अवसर पर पीएसआई अर्चना कुमारी, एएसआइ शैलेश कुमार सिंह, वीरेंद्र तिवारी, मुन्ना कुमार, लालसाहेब शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
यूक्रेन पर भारत अपना स्वार्थ देख रहा है तो क्या गलत कर रहा है?
जिन्ना की रार,नेहरू की जिद ने कश्मीर में अशांति पैदा कर दी,कैसे?
कलात्मकता और पर्यटन को बढ़ावा देता है सूरजकुंड शिल्प मेला.
अपनों की सुरक्षा के लिए इन पिशाचों के भयावह पैशाचिक कृत्यों को जानना ज़रूरी है।