बिहार पुलिस सप्ताह के तहत सम्मान समारोह आयोजित, मढ़ौरा डीएसपी ने किया सम्मानित

बिहार पुलिस सप्ताह के तहत सम्मान समारोह आयोजित, मढ़ौरा डीएसपी ने किया सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर शनिवार को मशरक थाना परिसर मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें सम्मानित जनप्रतिनिधि, पत्रकार और पुलिस के लिए अच्छे मित्र साबित होने वाले को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मढ़ौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा रहें। सम्मान समारोह की शुरुआत के पहले सभी उपस्थित लोगों के बीच पुलिस पब्लिक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जन संवाद में थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि,समाजसेवी, गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य हीरालाल अमृतपुत्र, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,अरना मुखिया प्रतिनिधि व शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह, बीडीसी संजय सिंह, चुनमुन बाबा,शशी भूषण सिंह, वार्ड संघ उपाध्यक्ष मुकेश बाबा समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा आम जनता के प्रति किये जा रहे बेहतर कार्यो की बहुत ही सराहना की।पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने कहा कि आज पुलिस के अच्छे कार्यो की बदौलत ही हम सभी आज चैन से सो पाते है,उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ एक रिंग पर पुलिस का कोई भी पदाधिकारी आम जनता का फोन रिसीव कर समस्यायों का समाधान कर रहे है।

पुलिस यह संदेश दे रही है कि पुलिस आपके लिए है पुलिस दिन रात आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है। सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने जन संवाद में बात रखते हुए थानाध्यक्ष द्वारा गंभीर से गंभीर कांड का बहुत की कम समय मे उद्भेदन कर आम जनता का पुलिस पर भरोसा दिलाने का कार्य किया है।

प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने जनसंवाद में अपनी बात रखते हुए कहा कि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को पहले सिर्फ समाचार पत्रों के माध्यम से पहचान पाते थे,परन्तु अभी आम जनता डीएसपी इन्द्रजीत बैठा को उनके जनता के प्रति किये जा रहे सराहनीय कार्यो से व्यक्तिगत रूप से भी पहचान गई है। पत्रकार धर्मेंद्र पांडेय ने अपनी आँखों देखी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह केंद्रीय विद्यालय के पास तीन बजे सुबह में हुए सड़क हादसे में गाड़ी में फसे मृत व्यक्ति और घायलों के प्रति थाना प्रभारी ने मानवता का बहुत ही बेहतरीन परिचय दिया। कार्यक्रम के समापन में सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े

शिक्षकों नेताओं ने डीपीओ स्थापना से मिलकर रखीं पांचसूत्री मांग,पूरी नहीं पर धरना की चेतावनी

मशरक बड़ी मुसहर टोली में छापेमारी में 500 लीटर जावा महुआ किया गया नष्‍ट

यूक्रेन से वतन वापसी के बाद भावुक हुए छात्र

प्लेन की सीट में तस्कर ने छिपाया 30 लाख का सोना, खुद आ गया बाहर, फिर भी पकड़ा गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!