फोटोग्राफी लवर्स के लिए ऑनर अपना 100 मेगापिक्सेल कैमरे वाला स्मार्टफोन लेकर आई है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर Honor X50i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। दिखने में फोन बेहद खूबसूरत है। कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच के एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन कैमरे के तौर पर 100 मेगापिक्सेल का लेंस है। इसके अलावा फोन में तेज चार्ज होने वाली बैटरी और हैवी रैम भी है। कितनी है कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं…
इतनी है Honor X50i की कीमत
दरअसल, ऑनर ने इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है, जहां इसके बेस 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1399 (लगभग 16,600 रुपये) और टॉप 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1699 (लगभग 20,000 रुपये) है। इसे चार कलर ऑप्शन- एप्रीकोट फ्लोवर फेदर, मैजिक नाइट ब्लैक, मो युकिंग, और विलो विंड में ऑनर मॉल स्टोर से खरीदा जा सकता है। भारत समेत अन्य बाजारों में फोन कब लॉन्च होगा और इसकी कीमत कितनी होगी, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े भारतीय ग्राहक, पहली ही सेल में बनाया रिकॉर्ड
Honor X50i के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड मैजिकओएस 7.1 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन में सेंटर पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है और 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 7GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।
200MP कैमरे वाले चार सबसे सस्ते फोन, मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, लिस्ट में सैमसंग और मोटो भी
फोटोग्राफी के लिए फोन में 10X डिजिटल जूम सपोर्ट और एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 100 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेपर्थ कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एजीपीएस, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा फोन में, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी लाइट सेंसर भी है।