शिक्षकों और डॉक्टरों की बेहतरीन सेवा के लिए किया गया सम्मानित
*शिक्षक ज्ञान और संस्कार दाता है तो चिकित्सक जीवन दाता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखण्ड क्षेत्र के यूनिक पब्लिक स्कूल खोरीपाकड़ के प्रांगण में मातृ- पितृ सम्मेलन सह शिक्षक- चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में छात्र- छात्राओ, शिक्षकों, चिकित्सकों, अभिभावको के साथ क्षेत्र के सभी गणमान्य और वुद्धजीवी शामिल थे । इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए यूनिक पब्लिक स्कूल खोड़ीपाकर के डायरेक्टर किशोर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक ज्ञान के साथ बच्चों के मन में संस्कार का संचार करते हैं। जबकि डॉक्टर अमीर और गरीब सभी मरीजों को एक समान इलाज करते हैं और जीवन की रक्षा करते हैं।
साथ ही, समाज में फैले अज्ञानतु रुपी अंधकार और विसंगतियों को दूर करने के लिये शिक्षा ही एक मात्र अस्त्र है । शिक्षक सह डॉक्टर सम्मान समारोह में गणमान्य शिक्षक सच्चिदानंद सिंह, शिक्षाविद
तनवीर जकी,अधिवक्ता, मो जलालुद्दीन, सरपंच अरविंद कुमार श्रीवास्तव,शिक्षक प्रद्यम्न सिंह,हरेंद्र सिंह, देवनाथ सिंह, रवीन्द्र पाण्डेय, शिवशंकर सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
वहीं क्षेत्र से सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अशरफ अली, डॉक्टर नूरूलहक, डॉ कृष्णा सिंह,डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ अमरेश कुमार सिंह, डॉ हलीवन्त सिंह, डॉ जेके उपाध्याय सहित अन्य डॉक्टरों को स्कूल के डायरेक्टर किशोर कुमार श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में सरपंचपति वंशी मिश्र,पूर्व सरपी बीजेंद्र सिंह, मुखिया सालदेव साह, बबुआ जी आदि ने छात्रों को सम्बोधित किया ।
समारोह में यूनिक पब्लिक स्कूल खोड़ीपाकर की छात्रा अदीति कुमारी और श्रेयसी कुमारी ने कृष्ण और राधा के रूप में ‘सवा रुपया लूंगी, तब शादी करूंगी ‘ गाने पर
नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया । मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने उत्कृष्ट भाव नृत्य करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया ।
यह भी पढ़े
आजादी के 75वें वर्ष का लक्ष्य है नया और सशक्त भारत निर्मित करना.
श्रीकृष्ण संग फूलों की होली खेलने का त्यौहार है फुलेरा दूज.
शिवलिंग की कैसे करें प्राण प्रतिष्ठा ?
कब्जाए सभी मंदिर हिन्दुओं को मिल सकते हैं वापस,कैसे?
इस साल भी फीस नहीं बढ़ा सकते प्राइवेट स्कूल-D.M