सम्मान से सराही गईं प्रतिभाएं
भगवानपुर हाट के ब्रह्मेश्वर मंदिर प्रांगण में रूट केयर फाउंडेशन का आयोजन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले में रविवार को भगवानपुर हाट के ब्रह्मेश्वर मंदिर प्रांगण में रूट केयर फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिवान और आसपास के जिलों के उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके सारण प्रमंडल के छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए डॉक्टर रामेश्वर कुमार ने कहा कि परिस्थितियों से सामंजस्य स्थापित करते हुए छात्रों को अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए। पाठक आईएएस के निदेशक सह टैक्स4वेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट श्री गणेश दत्त पाठक ने कहा कि छात्र कठिन परिश्रम, स्किल विकास के महत्व को समझें। बीपीएससी से चयनित एसडीओ श्री वाहिद अंसारी ने कहा कि संसाधन की अनुपलब्धता कभी आपके सफलता के मार्ग की बाधा नहीं बन सकती। भगवानपुर के थाना प्रभारी श्री पंकज कुमार ने कहा कि सफलता के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है। डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र ने कहा कि सभी छात्र नशा मुक्ति का संकल्प लें और अपने माता पिता का आदर करें। डॉक्टर मुकुंद पाठक ने कहा कि परिश्रम के बल पर ही सफलता मिल सकती है। डॉक्टर सुमित रंजन ने कहा कि लक्ष्य के प्रति छात्र फोकस रहें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रामेश्वर कुमार थे। कार्यक्रम का संचालन सुजीत पांडेय ने किया। रूट केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री मंजेश पांडेय ने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्रों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना है ताकि प्रतिभाएं अपने मंजिल पर पहुंच सकें।
इस अवसर पर डॉक्टर रामेश्वर कुमार, एसडीओ वाहिद अंसारी, पाठक आईएएस के निदेशक गणेश दत्त पाठक, भगवानपुर के थानाध्यक्ष श्री पंकज कुमार, श्री राकेश तिवारी, श्री भास्कर कुमार डॉक्टर सुमित रंजन, डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र, डॉक्टर मुकुंद पाठक, उर्मिला जी, गोल्डन शाही सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर रुटकेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
- यह भी पढ़े…..
- 1991 के पूजा स्थल कानून पर क्यों छिड़ी है बहस?
- कान फिल्म फेस्टिवल में बढ़ी हिंदी की लोकप्रियता.
- भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने थामा तृणमूल का दामन
- सीवान में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अम्पायर को मारा चाकू, पटना रेफर