अपने पूर्वजों के स्मृति दिवस पर बच्चों व युवाओ को सम्मानित व प्रोत्साहित करना समाज के लिए प्रेरणादायक : सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
शिक्षाविद् रामदेव पाण्डेय के पुत्र व शिक्षक अखिलेश्वर पाण्डेय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के देवरिया गांव निवासी शिक्षक अखिलेश्वर पाण्डेय ने अपने पूर्वजों के स्मृति दिवस पर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर सफल दर्जनों युवाओ, छात्र व छात्राओं को प्रतियोगी पुस्तकों से सम्मानित किया। ऐसे कार्यो के लिए सभी के लिए प्रेरणादायक है। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने देवरिया के रामचन्द्र पांडेय जी के दालान परिसर में कहीं । वे शिक्षाविद रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी स्मृति जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है कि हम पूर्वजों को हमेशा याद रखते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। लेकिन वर्तमान समय मे आई कमी को दूर करने के लिए योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा किया जा रहा यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होने कहा कि आप लोगों का भाव समाज मे हर घर तक पहुंचे और वे प्रेरणा ले । उन्होंने क्विज क्लब की इस बावत प्रशंसा की कि यह क्विज क्लब पिछले 23 वर्षों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार कर उत्कृष्ट बनाने का काम कर रहा है । इसके माध्यम से सैकड़ों युवा सफलता प्राप्त कर देश के विभिन्न स्थानों में देश सेवा कर रहे हैं ।
उन्होंने इस क्लब के पूरी टीम को बधाई दी।उन्होंने कहा कि अब आप की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है। इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी हेमनारायण सिंह,अखिल भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ,आकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामकुमार सिंह मुकेन्द्र सिंह. गुड्डु चौधरी ,मिथिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
मंगोलापुर मठिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्राओं माही ,निकिता, रीमा ,गुंजन ,सुप्रिया ने मधुर आवाज में स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद ने बेस्ट टीचर ऑफ द सारण डिस्ट्रिक्ट के रूप में मध्य विद्यालय लौवा कला बनियापुर के सुरेंद्र प्रसाद राय को शाल मुमेंटो व डायरी पेन देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में दर्जनभर शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया । उन्होंने क्विज प्रतियोगिता में सातवीं आठवीं कक्षा वर्ग के उ म वि देवरिया हसुलाही . की गुंजा कुमारी.
नन्हे कुमार यादव बनकटा ,प्रिंस कुमार राम जलालपुर,आराध्या कुमारी कोपा दुर्गावती कुमारी बनकटा को . ट्रॉफी तथा प्रतियोगी पुस्तके सहित दो सौ अन्य प्रतिभागियों को प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया के राकेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह तोमर ,मनोरंजन पाठक,मनोज कुमार सिंह नागेंद्र सिंह सुरभित दत्त, संतोष बंटी,संजीव कुमार, मनोज तिवारी ,राजेश कुमार तिवारी, धनंजय श्रीवास्तव गोलू राहुल कुमार सिंह को मुमेंटो शाल डायरी देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन. राम कुमार सिंह व अखिलेश्वर पांडेय ने संयुक्त रुप से किया । मौके पर कोपा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह , बीजेपी के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल , बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश तिवारी,शिक्षक मिथिलेश कुमार प्रसाद. रितेश सिंह, धीरज कुमार तिवारी अविनाश तिवारी. उमेश कुमार सिंह चन्द्रशेखर पांडेय, विजय कुमार साह , अधीश छोटू पांडेय , प्रिंस यादव, निशांत पांडेय. अमन कुमार ,चंदन तिवारी ,चंदन यादव ,अभिषेक, कविता कुमारी ,गुड़िया तिवारी ,मुस्कान आदर्श. सहित दर्जनों अन्य भी थे |धन्यवाद ज्ञापन बीजेपी के नेता व समाजसेवी उमेश तिवारी ने किया ।
यह भी पढ़े
शेखपुरा में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक की मौत, दूसरा घायल
क्यों अशांत रहता है पूर्वोत्तर, क्या है जमीनी हकीकत ?
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान कहा जाएगा
प्रतिबंधित डाक्यूमेंट्री की जेएनयू में स्क्रीनिंग, अब बयानों का बवंडर
मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल