महावीरी विजयहाता में एनईईटी (नीट)2022 की परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित इस वर्ष 2022 की एनईईटी (नीट) परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अपने पूर्व छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को सादर सम्मानित किया गया ।
इस विद्यालय की पूर्व छात्रा, पिता उदय कुमार और माता सुनीता देवी की लाडली पुत्री, ईशिका चौरसिया ने 672 अंकों के साथ ऑल इंडिया में 1355 वीं तथा ओबीसी रैंकिंग में 360 वीं रैंकिंग प्राप्त की। दीगर है कि सत्र 2019-20 में ईशिका बारहवीं की परीक्षा में विद्यालय की टॉपर भी रही हैं।
इसी प्रकार सत्र 2021-22 के टॉपर अर्चित आदित्य ने अपने पहले ही प्रयास में पिता विनय शंकर प्रसाद तथा माता सुनीता गुप्ता सहित पूरे विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया। उन्हें 607 अंकों के साथ 17500 वीं रैंक मिली है।
विद्यालय के सत्र 2016-17 के छात्र शुभम कुमार ने 605 अंकों के साथ 18400 वीं रैंक हासिल की। शुभम के पिता शशिकांत तिवारी महावीरी विजयहाता में कार्यरत वरिष्ठ आचार्य हैं।
विद्यालय के सत्र 2016 – 17 के छात्र अनमोल नंदन ने 620 अंकों के साथ 12459 वीं रैंक हासिल किया। इनके पिता डॉ रामनरेश सिंह माता डॉ चंद्रकला सिन्हा हैं।
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान के इन छात्र-छात्राओं को लोक शिक्षा समिति के सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, सीवान विभाग के संरक्षक प्रो रविन्द्र नाथ पाठक, विद्यालय के सचिव शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, उपाध्यक्ष पारस नाथ सिंह तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सभी छात्रों को कीमती कलाई घड़ी तथा इनके माता – पिता को शॉल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के आचार्यों ने भी इन छात्रों के सुखद श्रेष्ठ भविष्य की कामना की। इनमें हरिराम शर्मा, पूर्व आचार्य विधुशेखर सिंह, देवानंद श्रीवास्तव, अजीत ओझा, सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, रामनाथ सिंह, प्रवीण चन्द्र मिश्र, मोनिका तथा मीडिया प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव उल्लेखनीय हैं।
यह भी पढ़े
वाहन चेकिंग के दौरान कार से विदेशी शराब बरामद
Raghunathpur: दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत 105 सिक्योरिटी गार्ड की हुई बहाली
मशरक नगर पंचायत चुनाव की प्रशासनिक रूप रेखा तैयार,नगर पंचायत क्षेत्र में लगा आचार संहिता