प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक का आशाओं ने किया घेराव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सीएचसी में प्रवेश कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप ठाकुर का घेराव कर सीएचसी में प्रवेश करने से रोक दिया । हड़ताल पर गई आशा ने आउट डोर को हर संभव बाधित करने का प्रयास भी किया ।
आउट डोर ड्यूटी में तैनात डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह को भी आउट डोर कक्ष से बाहर निकालने का प्रयास किया । आशा को समझा कर किसी तरह सीएचसी में प्रवेश किए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल के अंदर प्रवेश तो कर गए । उसके बाद आशाओं ने लगभग एक घंटा तक उन्हें अस्पताल के अंदर से बाहर नहीं निकलने दिया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने आशा को समझा बुझा कर किसी तरह से बाहर निकल अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचे ।
डॉ सिंह ने हड़ताली आशा को हड़ताल अवधि में आउट डोर , इमरजेंसी , प्रसव , टीकाकरण जैसे अवश्य सेवा को बाधित नही करने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि किसी भी हड़ताल में स्वास्थ्य सेवा किसी भी प्रस्थिति में बाधित नही होता । उन्होंने कहा कि अगर कोई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड दिया तो सभी जिम्मेवारी आशा पर जायेगी ।
उन्होंने कहा कि शांति पूर्ण हड़ताल करें । सेवा बाधित नही करें । उन्होंने कहा कि टीकाकरण बाधित करने से टीका लेने से बच्चो का टीकाकरण का चेन टूट गया । इससे समाज के नौनिहालों पर असर पड़ सकता है ।
आशा मीरा देवी के नेतृत्व में रागनी सिन्हा , मीना देवी , संगीता देवी , प्रेमा देवी , अनिता देवी आदि शामिल थी ।
यह भी पढ़े
चैनपुर ओपी में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु सराय बक्स में बैठक
प्रवीण मिश्रा बुलबुल का कांवर भजन मचा रहा है धमाल
रघुनाथपुर : मोटरसाइकिल से बच्चे को टीका दिलवाने जा रहे दंपति आमने सामने से बाईक टक्कर में हुए घायल