कानपुर में भीषण सड़क हादसा,स्कूल जा रही शिक्षिकाओं की कार बस से टकराई
ड्राइवर समेत 3 की दर्दनाक मौत,एक शिक्षिका की हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ जीटी रोड हाईवे पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।इसमें तेज रफ्तार कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई।इसमें स्कूल जा रहीं दो शिक्षिकाओं और ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक अन्य शिक्षिका बुरी तरह घायल हो गईं।उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।ये शिक्षिकाएं रोज की तरह कार से अपने-अपने स्कूल जा रही थीं।
कानपुर के कल्याणपुर के नया शिवली रोड निवासी 37 वर्षीय आकांक्षा मिश्रा शिक्षिका थीं। वर्तमान में उनकी तैनाती उन्नाव के कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर सफीपुर में थी।मंगलवार सुबह वह रोज की तरह कार से विद्यालय जा रही थीं। इस दौरान उनके साथ 41वर्षीय शिक्षिका अंजुला मिश्रा निवासी विश्व बैंक बर्रा, रिचा अग्निहोत्री निवासी कल्याणपुर गूबा गार्डन भी थीं। सुबह करीब 7.30 बजे नारामऊ नई क्रॉसिंग के पास उनकी कार और बस में आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में तीनों शिक्षिकाएं और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद कार ड्राइवर विशाल द्विवेदी निवासी कश्यप नगर कल्याणपुर को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।ऋचा अग्निहोत्री की गंभीर हालत में रामा अस्पताल मंधना के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है।
हाईवे पर शिक्षिकाओं की कार एक्सीडेंट की सूचना पहुंचते ही उनके घरों में कोहराम मच गया। शिक्षिकाएं रोज सुबह जल्दी उठतीं और घर के सारे काम निपटा कर स्कूल जाया करती थीं। मंगलवार को भी वे रोज की तरह अपने-अपने घरों से स्कूल के लिए निकली थीं लेकिन थोड़ी ही देर बाद दर्दनाक हादसे की खबर आई। हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा और ड्राइवर विशाल द्विवेदी के घरों में मातम पसरा है। उन्हें जानने वाले शिक्षक, कर्मचारी और छात्र भी बेहद दुखी हैं। वहीं घायल शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
बिहार DGP विनय कुमार का फरमान, किसी भी थाना से नहीं लौटे कोई फरियादी, करें जीरो एफआइआर
बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार
भागलपुर में फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, दो साल से रेलवे को लगा रहा था ‘चूना’ अधिकारी भी हैरान
बिहार पुलिस के जवानों पर हमला कर छेड़खानी के आरोपी को छुड़ा ले गए
मोकामा में युवती के सिर में मारी 4 गोलियां, पाईन किनारे फेंका शव
सीवान की खबरें :बाबा साहब की जयंती पर निकली बाइक रैली