आरा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, गुप्ता धाम से मुंडन कराकर लौट रहे थे लोग

आरा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, गुप्ता धाम से मुंडन कराकर लौट रहे थे लोग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के आरा में गुरुवार (27 फरवरी) की अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. 10-12 की संख्या में लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुप्ता धाम से मुंडन कराकर ये सभी लोग लौट रहे थे. इसी दौरान आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर फौजी पेट्रोल पंप के पास घटना हो गई.

गुप्ता धाम से लौटने वाले लोग एक पिकअप ऑटो में सवार थे. कहा जा रहा है कि पेट्रोल पंप के पास चालक गाड़ी लगाकर तेल के लिए गया था. इसी दौरान किसी बड़ी गाड़ी ने पिकअप ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. पिकअप पुल से नीचे जा गिरा. गुप्ता धाम से लौट रहे लोगों को पटना के दानापुर जाना था.

 

घटना की सूचना मिलने के बाद शाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उनका इलाज कराया जा रहा है.मृतकों में ये लोग हैं शामिल हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान हो गई है.

 

मृतकों में वैशाली के राघोपुर थाना क्षेत्र के नौकापाटी फतेहपुर निवासी मनोज महतो के पुत्र अजीत कुमार, वैशाली के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के छवकिया निवासी शिवनंदन महतो की 50 वर्षीय पत्नी सुहागी देवी, पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी उत्तम महतो की 65 वर्षीय पत्नी सुभाग्या देवी, पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी मोहन महतो की 65 वर्षीय पत्नी सिरतिया देवी शामिल हैं.जख्मी पिंकी देवी ने बताया कि पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतो के छह वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार का मुंडन था.

 

मुंडन को लेकर लोग कैमूर के गुप्ता धाम गए थे. पूजा करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान ऑटो का तेल खत्म होने के बाद ड्राइवर बीच सड़क पर गाड़ी को खड़ा करके पेट्रोल पंप पर तेल लाने चला गया था. हम लोग ऑटो में सो रहे थे. इसी बीच तेज आवाज हुई और हम लोग इधर-उधर गिर गए. कोई सड़क पर गिरा हुआ था तो कोई पुल के नीचे गिरा हुआ था. उस वक्त किसी को कोई होश नहीं था कि हादसा कैसे हुआ.

यह भी पढ़े

1984 सिख नरसंहार: सज्जन कुमार को उम्रकैद नहीं, फाँसी होनी चाहिए : खैहरा

टॉप टेन 25 हजार का इनामी अपराधी को किशनगंज से पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार में दिनदहाड़े सांसद प्रतिनिधि पर हमला, घर की घंटी बजाकर अपराधियों ने की फायरिंग

शिव आज भी विश्व गुरु है

महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ का समापन हो गया

महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धांलुओं ने किया विशेष पूजन अर्चन

Leave a Reply

error: Content is protected !!