बिहार के अररिया में भीषण डकैती, बम और गोली चलाकर बदमाशों ने मचाया तांडव, तीन लोग जख्मी

बिहार के अररिया में भीषण डकैती, बम और गोली चलाकर बदमाशों ने मचाया तांडव, तीन लोग जख्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

अररिया के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा गांव में बीती देर रात को एक किराना दुकान में डकैतों ने तांडव मचाया है. 15 की संख्या में हथियार से लैश अपराधियों ने दुकानदार द्वारा विरोध करने पर गोलीबारी और बमबाजी की. जिसमें दुकानदार के बेटे के बांह में गोली लग गयी जबकि दो अन्य लोग बम के छर्रे से घायल हो गए है.

सभी घायलों को पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है.एसपी भी मौके पर पहुंचे,पीड़ित दुकानदार के घर से डकैतों ने एक लाख रुपये कैश की भी लूट कर ली है. वहीं घटना की सूचना पर अररिया एसपी और एएसपी भी दलबल के साथ देर रात को घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर दिया गया है.एफएसएल की टीम ने भी जांच की है.

घटना का CCTV फुटेज सामने आया बता दें कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि 15 की संख्या में पहुंचे लाठी डंडा व हथियार से लैस डकैत दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके साथ ही दुकान में लगे कंप्यूटर को भी तोड़ डाला.

 

वहीं पीड़ित दुकानदार महेंद्र प्रसाद केशरी ने बताया कि घटना की सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई.कुल्हाड़ी और हथियार लेकर पहुंचे अपराधी दुकानदार ने बताया कि डकैती की घटना को अंजाम देने आए अपराधी अपने साथ हथियार कुल्हाड़ी आदि लिए पहुंचे. डकैत उनके दुकान के अंदर पहले घुस गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके साथ उन्होंने बताया कि डकैतों के द्वारा पहले घर के छत पर सीढ़ी लगाकर चढ़ने का प्रयास किया गया. जब वह नहीं चढ़ पाए तो दुकान के पीछे का दरवाजा काटकर अंदर प्रवेश किया और लूट की घटना को अंजाम दिया है. इधर जांच के दौरान घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर शराब की बोतल और खून के छींटे मिले हैं.

यह भी पढ़े

दो कट्टा व एक कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़, छापेमारी में नौ लोग गिरफ्तार

प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता और भाई ने मिलकर की थी युवती की हत्या,अब दोनों हुए गिरफ्तार

बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस पर भी किया था हमला

Leave a Reply

error: Content is protected !!