पटना में भीषण डकैती, घर का दरवाजा तोड़ा, एक-एक घुसे 15 डकैत, लूट लिए आभूषण और कैश, डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर थानाक्षेत्र के बैकटपुर राजपूत टोला स्थित एक घर का दरवाजा तोड़कर हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की भीषण घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घर के सदस्यों को बंधक बना लिया और घर में रखें एक लाख नगद समेत 13 लाख के स्वर्ण आभूषण लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए.
घटना बीते मध्य रात्रि की बताया जाती है. पीड़ित गृह स्वामी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. घटना के बाद डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश की. घटना के संबंध में पूछे जाने पर पीड़ित गृह स्वामी सुनील कुमार सिंह के पुत्र अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीते मध्य रात्रि 15 से 17 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर गए उन्होंने बताया कि अपराधियों ने घर में घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया.
इस दौरान अपराधियों ने घर में रखें एक लाख नगद समेत 13 लाख के स्वर्ण आभूषण लूट लिए. अरुण सिंह ने बताया कि लुटेरे एक से डेढ़ घंटे तक लूटपाट मचाने के बाद मौके से फरार हो गए. पूरे मामले पर पूछे जाने पर खुसरूपुर थानाध्यक्ष गंगा सागर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात्रि ढाई बजे के आसपास पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की.
थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच किए जाने का भरोसा दिलाते हुए जल्द ही लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिए जाने का भी आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि पीड़ित गृह स्वामी सुनील कुमार सिंह का एक पुत्र राहुल कुमार सिंह एसपीजी में कार्यरत है और वह प्रधानमंत्री की सुरक्षा दस्ते में तैनात है. हालांकि परिजनों ने कैमरे के सामने यह बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है.
यह भी पढ़े
राजेश यादव मर्डरकेस का सनसनीखेज खुलासा : पुलिस ने शार्प शूटर समेत 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
शिक्षित समाज से ही बिहार का विकास संभव -सांसद सिग्रीवाल
जय श्री राम के जयकारों से शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा
11 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होगा महादेवा महोत्सव मेला
मां शांति सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने परिक्रमा में की श्रद्धालुओं की सेवा
सूचना उपनिदेशक के खिलाफ पत्रकारों ने अयोध्या में खोला मोर्चा, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन